YRF On Pathaan Success

YRF On Pathaan Success: पिछले करीब एक महीने से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम सुर्खियों में हैं। हर रोज शाहरुख और उनकी फिल्म की चर्चा हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई बस ‘पठान’ की चर्चा कर रहा है। फिल्म की सफलता को देखते हुए अब यश राज फिल्म्स की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने जनता का खूब आभार जताया है।

आपको बता दें कि ‘पठान’ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरे जगत में तो पठान ने 1000 करोड़ का कलेक्शन किया ही। साथ में भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर सबको हैरान कर दिया और एक ‘पठान’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी छू लिया। इस मौके पर YRF के सीईओ अक्षय विधानी ने एक बयान जारी किया है।

उन्होंने बयान में कहा कि “एक स्टूडियो के रूप में ‘पठान’ को दुनियाभर में मिली प्रतिक्रिया से हम बहुत आभारी हैं। यशराज फिल्म्स में हम लगातार फिल्ममेकिंग और कहानी कहने के दायरे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दर्शक जब भी वे यश राज की फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में आते हैं तो उन्हें एक नया अनुभव मिले। मैं रोमांचित हूं कि हम ‘पठान’ के साथ सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहे हैं।” YRF On Pathaan Success

वह आगे कहते हैं कि “हमने इस साल की शुरुआत में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ हिंदी और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में योगदान दिया। भारत में फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई की, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। एक स्टूडियो तौर पर हम सर्वश्रेष्ठ फिल्में बनाने बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऑडियंस के पास एक ऐसी याद होगी, जिसे वे जीवन भर संजोकर रखेंगे। मुझे खुशी है कि ‘पठान’ लोगों के लिए ऐसी फिल्म बन गई है।”

पठान के कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘पठान’ ने दुनिया भर में कुल 1003 करोड़ रुपये की कमाई करली है। जिसमें से कुल 518. 06 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया है। ‘पठान’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है। इसके साथ ही ये शाहरुख खान की भी पहली ऐसी फिल्म है जिसने इतना ज्यादा कलेक्शन किया है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *