TV में कई ऐसे कपल भी हैं जिन्हें चाहने वालों की गिनती करना मुमकिन नहीं है।वो भी अपने फ़ैन्स के साथ इसी तरह से जुड़े हुए हैं। यूँ तो कई TV एक्टर इन दिनों एक्टिंग में नहीं हैं लेकिन अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में कई एक्टर ने अपने घर में नन्हें मेहमान का स्वागत किया है तो कुछ जल्द ही इस तैयारी में हैं।
TV के सबसे चर्चित कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोइब ने भी अब फ़ैन्स को ये ख़ुशख़बरी दी है। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।लम्बे वक़्त तक दोनों को कई तरह की आलो’चनाओं का सामना करना प’ड़ा। ख़ासतौर से दोनों अलग ध’र्म के होने के कारण कहा गया कि शोईब दीपिका को परे’शान करते हैं लेकिन दीपिका ने ये साफ़ किया कि वो अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ुशनुमा समय में हैं।
दीपिका ने हमेशा ये बताया कि किस तरह से एक ख़’राब रिलेशन से निकलने में शोईब ने उनकी मदद की। वहीं दीपिका और शोईब अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए फ़ैन्स के साथ अपनी ज़िंदगी की ज़रूरी बातें बाँ’टते हैं। कुछ महीनों पहले ही दीपिका अपनी ननद की शादी को लेकर काफ़ी उत्साहित थीं। वहीं अब वो शादी के 5 साल बाद माँ बनने वाली हैं।
शोईब और दीपिका ने ये ख़बर साझा करते हुए कुछ फ़ोटोज़ शेयर कीं। एक में दोनों ‘मॉम टू बी और डैड टू बी’ लिखी हुई कैप में दिख रहे हैं। तो दूसरी तस्वीर में दोनों पैरों के साथ एक नन्हा जूते का जोड़ा रखा हुआ है। दोनों ने ये अनाउन्समेंट करते हुए ये भी लिखा कि वो अपनी लाइफ़ के सबसे ख़ूबसूरत फ़ेज़ में हैं। वहीं दोनों ने ख़ुशी के साथ-साथ नर्व’सनेस की बात भी की। फ़ैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।