TU Jhuthi Main Makkar budget

TU Jhuthi Main Makkar budget

इन दिनों बॉक्सऑफ़िस में फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने लोगों को उलझाया हुआ है। (TU Jhuthi Main Makkar budget)। इस फ़िल्म की शुरुआत तो काफ़ी धमा’के वाली रही। वहीं अब इस फ़िल्म को लेकर कुछ ऐसी बातें होने लगी हैं जो लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।’तू झूठी मैं मक्कार’ का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि ये फ़िल्म 70-80 करोड़ में बन गयी होगी।

TU Jhuthi Main Makkar budget

फ़िल्म को लेकर शुरुआत में ये कहा जा रहा था कि इसकी लागत 150-160 करोड़ के क़रीब होगी। बाद में फ़िल्म प्रमोशन के दौरान आए एक विडियो से बात बिलकुल बदल गयी। इस फ़िल्म की लागत भूषण कुमार ने 200 करोड़ बता दी है जिसके बाद से लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है।

भूषण कुमार ने एक ओर फ़िल्म की लागत 200 करोड़ बतायी है। वहीं दूसरी ओर फ़िल्म के डायरेक्टर लव रंजन का कुछ और ही बयान है। लव रंजन कहते हैं कि उनके पास पैसे न होने के कारण रणबीर ने इस फ़िल्म के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया। ऐसे में लोग पूछने लगे हैं कि इतने पैसे फ़िल्म में फिर कैसे लगे?

Ranbir Ka Chala jadu

वहीं लोगों का ये भी कहना है कि फ़िल्म अगर फ़्लॉप है तो इस बात को स्वीकार कर लो। वहीं कुछ लोग रणबीर कपूर पर भी सवाल कर। रहे हैं।उनका कहना है कि रणबीर ने पहले ‘ब्रहमास्त्र’ के लिए कुछ नहीं लिया। अब इस फ़िल्म के लिए भी कुछ नहीं लिया। हर बार ऐसा कैसे हो रहा है। आख़िर रणबीर पैसे ही नहीं ले रहे हैं। तो फिर फ़िल्म का बजट कैसे बढ़ रहा है। इस पूरी बात पर फ़िल्म से जुड़े लोग क्या बयान देंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *