TJMM Box Office

होली के दिन सिनेमा घरों में रिलीज हुई रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस (TJMM Box Office) पर खूब रंग जमा रही है। फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अपने पहले ही दिन में इस फिल्म ने 15 करोड़ के आए पास का कलेक्शन किया है, जो कि इस समय के बहुत अच्छा माना जा रहा है। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है।

पहले और दूसरे दिन की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड और भी ज्यादा कमाई कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इस वीकेंड रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के पार बहुत ही आसानी से जा सकता है। फिल्म अब तक 25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ (TJMM Box Office) ने रिलीज होते ही हाल ही में रिलीज हुई 2 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्में बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेताओं की हैं। पहली फिल्म कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और दूसरी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’। ये दोनों ही फिल्में रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई थी। ‘सेल्फी’ ने अपने पहले दिन केवल 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि ‘शहजादा’ ने अपने पहले दिन 6 करोड़ की कमाई की।

रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने अपने पहले ही दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसको देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शनिवार और रविवार के दिन फिल्म में कमाई में बड़ा उछाल आएंगे और ये फिल्म कमाई का एक बड़ा आंकड़ा हासिल करेगी। फिलहाल अभी तक इस फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *