टायगर और पठान Tiger vs Pathan
इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस में पठान फ़िल्म ने धमा’ल म’चा रखा है(Tiger vs Pathan)। शाहरुख़ खान की फ़िल्म लम्बे समय बाद आयी है। उतने ही लम्बे समय से ये बॉक्स ऑफ़िस पर न सिर्फ़ टि’की हुई है, बल्कि लोगों को भा रही है। ‘पठान’ को रीलिज़ हुए अब महीने भर का समय होने वाला है। लोगों को फ़िल्म इतनी अच्छी लग रही है कि इस फ़िल्म ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है।
पठान और टायगर दिखे साथ Pathan and Tiger
वहीं ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म 1000 करोड़ से आगे पहुँच गयी है। शुक्रवार को रीलिज़ होने वाली फ़िल्मों से ट’क्कर के लिए मेकर्स ने नयी तरकीब निकाली है। 17 फ़रवरी को पठान डे का ऐलान करते हुए टिकट का रेट कम कर दिया है। इस फ़िल्म में जहाँ शाहरुख़ खान को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस फ़िल्म में सलमान खान के केमियो को भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
शाहरुख़ और सलमान आएँगे साथ
सालों बाद ऐसा हुआ है कि सलमान और शाहरुख़ खान (Tiger vs Pathan) एक साथ नज़र आए हैं। ऐसे में फ़ैन्स इस जोड़ी को देखकर काफ़ी उत्साहित नज़र आए।अब ख़बरें आने लगी हैं कि पठान और एक था टायगर के मेकर्स यशराज़ फ़िल्म्स और आदित्य चोपड़ा ने एक फ़ैसला किया है।वो जल्द ही सलमान और शाहरुख़ को साथ लेकर एक स्पाई फ़िल्म बनाने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि जिस तरह से हॉलीवुड फ़िल्मों में दो हीरोज़ का फ़ेस ऑफ़ दिखाया जाता है। उसी तरह से ये फ़िल्म भी बनायी जाएगी।इस फ़िल्म में टायगर और पठान का फ़ेस ऑफ़ होगा। दोनों स्पाई जब एक-दूसरे के आमने- सामने होंगे तो ये फ़िल्म फ़ैन्स के लिए काफ़ी अच्छी हो जाएगी।करण अर्जुन के बाद ये पहली फ़िल्म होगी जिसमें दोनों सितारे पूरी फ़िल्म में साथ होंगे।
हॉलीवुड फ़िल्मों की तरह होगी तैयार
कहा ये भी जा रहा है कि इस फ़िल्म की कहानी भी तैयार हो चुकी है। अब जल्द ही इस फ़िल्म पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।श्रीधर राघवन इस फ़िल्म की कहानी लिख रहे हैं। ये फ़िल्म कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन या सुपरमैन बैटमैन के फ़ेसऑफ़ जैसी फ़िल्म होगी। जब फ़ैन्स टायगर सलमान खान और पठान शाहरुख़ खान को आमने- सामने देखेंगे तो उनका उत्साह अलग ही होगा।
ये फ़िल्म साल 2025 में रीलिज़ होने की सम्भावना है।पठान हो या टाइगर (Tiger vs Pathan) सीरिज़ अब तक दर्शकों का दिल जीतने में दोनों ही कामयाब रही है। ऐसे में जब दोनों फ़िल्मों के सितारे मिल जाएँगे तो फ़िल्म की कमाई और बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का अभी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है।यूँ तो यशराज़ फ़िल्म्ज़, शाहरुख़ और सलमान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन फ़ैन्स इस खबर से ही ख़ुश हैं।