श्वेता तिवारी का बोल्डनेस पर बयान Shweta Tiwari on Boldness: श्वेता तिवारी लम्बे समय से TV की दुनिया में बनी हुई हैं। लोग यही कहते हैं कि उनकी उम्र बढ़ने की बजाए घटती जा रही है। श्वेता तिवारी का निजी जीवन भी, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं श्वेता ने अपने जीवन में TV शो में कई किरदार निभाए। लेकिन कभी इंटिमेट सीन नहीं दिया था। श्वेता यूँ तो काफ़ी बोल्ड पिक्चर (Shweta Tiwari on Boldness). सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। लेकिन इस तरह के कोई किरदार नहीं निभाए थे।
इंटिमेट सीन ने किया असहज- जब श्वेता ने ऑल्ट बालाजी की सीरिज़ ‘हम तुम और दैम’ में काम किया तो उन्हें ऐसा करना पड़ा। इस शो में श्वेता ने अक्षय ओबेराय के साथ इंटिमेंट सीन किए। इसमें उनके रोमांटिक सीन थे। श्वेता का कहना है कि वो इन सीन्स में सहज नहीं थी। शू’ट करने से पहले और बाद में वो बहुत डर गयी थीं। वो अपनी वेनिटी में काफ़ी देर बंद रहीं। जब ट्रेलर में ये सीन आए तो भी वो डर गयीं। यहाँ तक कि क्रिएटिव टीम से ल’ड़ाई भी कर ली।
बोल्डनेस को समझा ग़लती: श्वेता को लगता था कि जैसे उन्होंने कोई गलती की है। वो वेनिटी में बंद होकर रोती थीं। उन्होंने इंस्टा में इस बारे में लिखा। “मैं इस सीरिज़ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करती हूँ। सिर्फ़ अनोखी स्टोरी के कारण नहीं. बल्कि इसने मुझे कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकाला है।मैंने बाल छोटे करवाए, इंटिमेट सीन शूट किया। (Shweta Tiwari on Boldness). मुझे लगता है कि मुझमें ऐसा करने का साहस नहीं था। मैं हर दिन रोई और घ’बराई”।
श्वेता ने एक इंटर्व्यू में बताया था कि अपने इंटिमेंट सीन को देखकर वो घबरा गयी थीं। उन्होंने बताया कि “मैं बहुत डरी हुई थी। प्रोमो देखकर मैं घबराई हुई थी। मैंने क्रिएटिव टीम को कॉल किया और पूछा कि ये क्या है?। आगे श्वेता कहती हैं कि मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। मुझे नहीं पता कि मैं इसे अपनी माँ, दोस्तों और परिवार को कैसे दिखाऊँगी। इसके बाद मैंने अपनी बेटी को ट्रेलर भेजा और पूछा। अपनी सही राय दो। उसने कहा कि माँ ये शानदार और बहुत अच्छा है।
बेटी ने बढ़ाया हौसला- श्वेता बताती हैं बेटी से बात होने के बाद क्रिएटिव टीम से उन्होंने माफ़ी मांगी। जब इस शो की स्क्रिप्ट आयी थी तब भी उनकी बेटी पलक ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था। पलक ने उन्हें समझाया कि ऑन स्क्रीन किस देने में कुछ ग़लत नहीं है। इसके बाद ही श्वेता ने ये सीरिज़ की। ये कहानी एक ऐसे कपल की है, जो अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं। अब एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस बीच उनके बच्चों का रिएक्शन क्या होता है।