आज एक बार फिर हम स्टारकिड्स और उनसे जुड़ी खबरें आपके सामने पेश करने के लिए हाज़िर हैं। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इनमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं और स्टारकिड्स दोनों की तस्वीरें शामिल हैं। फैंस तस्वीरों को देखकर अंदाजा ही नहीं लगा पाते कि तस्वीर उनके ही पसंदीदा कलाकार की है। आज एक और ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसको पहचान पाना फैंस के लिए आसान नहीं होने वाला है। (Sholay ke Soorma Bhopali)
इस तस्वीर में आपको एक शख्स बच्ची के साथ नज़र आ रहा है। क्या आप पहचाने कौन है ये शख्स.? बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि कॉमेडी की दुनिया के सरताज जगदीप जाफरी हैं। शायद कुछ लोग इस नाम से अनजान हों, लेकिन हर कोई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के नाम से अच्छी तरह वाकिफ है। तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स वही सूरमा भोपाली हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है।
तस्वीर में नज़र आ रही ये बच्ची भी उनकी ही बेटी मुस्कान जाफरी है। जगदीप जाफरी की तरह उनके बच्चों ने भी फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छा नाम कमाया है। फिर चाहे वो मुस्कान जाफरी हो या जावेद जाफरी हो या फिर नावेद जाफरी हो। तीनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुस्कान जाफरी, जावेद जाफरी की सगी बहन नहीं हैं।
अगर बात करें मुस्कान जाफरी के करियर की तो मुस्कान जाफरी ने कई वेब सीरीज में काम किया है। उनको सबसे ज्यादा पहचान मिली है ‘द फेम गेम’ से, इस वेब सीरीज में उनको कई दिग्गजों के साथ काम करते हुए देखा गया है। इसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल के साथ काम किया और अपनी फैन फॉलोइंग में और इजाफा किया। इसके अलावा वह वॉइस ऑवर के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में वॉइस ऑवर किया है। (Sholay ke Soorma Bhopali)