बिग बॉस सीजन 13 की पॉपुलर कंटे’स्टेंट शहनाज़ गिल को आज लगभग सभी लोग जानते हैं। बिग बॉस 13 में अपने चुल’बुले अवतार से शहनाज़, बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों पर राज करने लगी और वह सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश का जाना-माना चेहरा बन गई है। पंजाब की कैटरीना कैफ अक्का शहनाज़ गिल की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉ’लोइंग है। आज शहनाज़ का क्रे’ज इतना है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेता’ब रहते हैं। शहनाज़ भी सोशल मीडिया के ज’रिए अपने फैंस के ट’च में रहती है।
शहनाज़ आए दिन कुछ ना कुछ शेयर कर फैंस को अपडे’ट करती रहती हैं। इन दिनों शहनाज़ बॉडी ट्रांसफॉर्मे’शन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यही नहीं बल्कि अपने सॉन्ग्स से भी शहनाज़ इंट’रनेट पर ध’माल मचा रही हैं और लोगों को उनके सॉन्ग्स काफी पसंद भी आ रहे हैं। हाल ही में शहनाज़ का पंजाबी सॉन्ग ‘साइड वॉक’ यूट्यूब पर शेयर किया गया है। जिसने देखते ही देखते 30 लाख से ज़्यादा व्यूज़ पा लिए हैं। इस गाने में अपनी अदाओं से ही नहीं बल्कि अपनी आवाज़ से भी शहनाज़ ने धू’म मचा दी है।
यूं तो शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म इंड’स्ट्री में खूब नाम कमाया है, लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल की लोकप्रि’यता में चार चांद लग गए थे। घर में रहते हुए शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग इस क’दर बढ़ गई थी कि उनका हैशटैग अकसर सोशल मीडिया पर ट्रें’ड करता था। इसके साथ ही शो में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की बॉ’न्डिंग ने भी जबर’दस्त सुर्खियां बटो’रीं। बीते दिनों शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला एक गाने में साथ नजर आए थे, जो यूट्यूब पर काफी हि’ट हुआ था। रिलीज होते ही गाने को फैंस का अच्छा रेस्पॉ’न्स मिला था और कुछ ही दिनों में गाने के व्यूज मिलि’यन में पहुंच गए थे।