Shahrukh Khan first salary
शाहरुख़ खान आज करोड़ों की कमाई करते हैं। उनकी हाल में आयी फ़िल्म ‘पठान’ ने धुआँधार कमाई की है। शाहरुख़ हर फ़िल्म से भी अच्छी कमाई करते हैं। उनके कई अलग बिज़्नेस भी हैं। उनकी पत्नी और बेटे- बेटी भी कमाई के मामले में अब उनके साथ हो गए हैं। (Shahrukh Khan first salary)।ऐसे में कभी आपने सोचा है कि शाहरुख़ की पहली कमाई कितनी रही होगी।
शाहरुख़ खान ने एक बहुत ही निचले स्तर से अपना कमा शुरू किया।दिल्ली में पढ़ाई के बाद वो मुंबई में काम के सिलसिले में आ गए। उन्होंने TV इंडस्ट्री से शुरुआत की और बाद में फ़िल्मों में अपना नाम कमाया। शाहरुख़ एक समय में फ़िल्मी दुनिया के सबसे रोमांटिक हीरोज़ में से एक माने जाते थे। शाहरुख़ को कभी दिलीप कुमार तो कभी अमिताभ की तरह देखा गया।
शाहरुख़ ने एक सुपर स्टार की तरह अपना स्टारडम क़ायम किया। सालोंसाल वो इसे क़ायम रखने में कामयाब भी रहे हैं। अगर हम शाहरुख़ खान की पहली सेलरी की बात करें तो आपको जानकर आश्चर्य होगा। शाहरुख़ ने पहली कमाई की थी सिर्फ़ 50 रुपए की। उन्होंने एक कॉन्सर्ट के कीपर का काम किया था इसके लिए उन्हें ये पैसे मिले थे।
शाहरुख़ ने इन पैसों को पाते ही सबसे पहले आगरा की टिकट कटाई। जाकर ताजमहल को देखा। शाहरुख़ ने ये तय किया था कि वो अपनी कमाई से ही ताजमहल को देखेंगे। यही काम उन्होंने किया। इस वजह से उन्हें अपनी पहली कमाई बहुत ख़ास भी लगती है। शाहरुख़ ने इसके बाद कई गुना ज़्यादा पैसे कमाए लेकिन उनके लीय ये 50 रुपए आज भी ख़ास हैं। और इससे जुड़ी यादें भी।