Senior actor in Hospital
इन दिनों कई दिग्गज अभिनेताओं की बिगड़ती सेहत लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच एक दिग्गज अभिनेता की बिगड़ती सेहत लोगों के लिए चिंता का कारण बनी है। तक़रीबन 750 फ़िल्मों में काम कर चुके मलयालम एक्टर एनोसेंट वरीद थेक्केवाला की हालत ख़राब है।(Senior actor in Hospital) उन्हें अस्प’ताल में भ’र्ती करवाया गया है । ये भी कहा जा रहा है कि उनकी हालत गम्भीर है।
वैसे अस्पताल का ये कहना है कि अभिनेता की हाल’त में सुधार आ रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि वो दवाओं को लेकर अच्छा रिस्पोंड कर रहे हैं।कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इनोसेंट को गले में संक्र’मण के बाद भर्ती करवाया गया। उन्हें अस्प’ताल में सप्ताह भर का समय हो चुका है। ख़बरों के अनुसार उन्हें कैंसर है। उनकी हालत गुरुवार को बिग’ड़ गई थी।
इनोसेंट को ये बीमा’री लम्बे समय से है। साल 2012 में उन्हें इसके बारे में पता चला। 2015 में उन्होंने कैंसर को मा’त दे दी थी। यहाँ तक कि वो लोगों का हौसला बढ़ाने में भी आगे रहते रहे हैं। उन्होंने ‘लाफ एट कैंसर वार्ड- बिहाइंड द स्माइल’ किताब भी लिखी है। केरल सरकार ने इसके कुछ अंश को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है।
अपने कॉमिक किरदारों के लिए मलयालम सिनेमा में मशहूर एनोसेंट ने तक़रीबन 750 फ़िल्मों में काम किया है। उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं, जिनमें 3 स्टेट्स अवार्ड शामिल हैं। इसके अलावा वो राजनीति में भी आ चुके हैं 16 वीं लोकसभा में चलाकुडी से सांसद रह चुके हैं। उन्हें पिछली बार पृथ्वीराज और कड़ुवा फ़िल्म में देखा गया है। उसके अलावा पिछले साल एक अहम भूमिका में फ़िल्म ‘माकल’ में भी वो नजर आ चुके हैं।