Selfiee Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आज अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फ़ी रिलीज़ हो गई. फ़िल्म को लेकर के कोई बहुत ख़ास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 24 घंटे पहले ही शुरू हुई लेकिन दर्शकों में टिकट लेने को लेकर कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखी. राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 4-5 करोड़ तक मानी जा रही है.
फ़िल्म (Selfiee Box Office) कुल 3000 के क़रीब स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है जबकि कुल टिकट 20000 ही अब तक बिक सके हैं. औसत अनुमान लगाएँ तो ये एक स्क्रीन में 7 टिकट का भी नहीं आता. फ़िल्म स्टार पॉवर से कोई फायदा उठाने में नाकाम सिद्ध हुई है. इससे ज़ाहिर हो गया है कि फ़िल्म अब तभी चल सकती है जब जनता को ये फिल्म बहुत पसंद आये. वर्ड ऑफ़ माउथ से मुमकिन है फिल्म उठे.
पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म शहज़ादा भी बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल ही कर रही है. अनुमान है कि सेल्फी का कलेक्शन शहज़ादा से अधिक होगा. 80 करोड़ के बजट पर बनी सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा डायना पेंटी और नुश्रत भरुचा भी हैं. वहीं एक महीने पहले रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फिल्म पठान को लेकर अभी क्रेज़ बना हुआ है.
एक महीने बाद भी फिल्म को कुछ एडवांस बुकिंग भी मिल रही है और ठीक ठाक संख्या में वाक इन ऑडियंस भी मिल रही है. पठान फिल्म में शाहरुख़ के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. फिल्म को आल इंडिया ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिल चुका है. ये फ़िल्म बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक साबित हुई है.