बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत (Satish Kaushik Ki Maut) का मामला एक अलग रुख लेता नज़र आ रहा है। गुरुवार 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता का निधन हो गया था, जिसकी पुष्टि पूरी तरह से कर ली गई है। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हिला के रख दिया है। दरअसल, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि सतीश कौशिक की डेथ कोई नेचुरल डेथ नहीं है, बल्कि अभिनेता की हत्या की गई है।
इस महिला के कहना है कि खुद इसके पति ने ही 15 करोड़ रुपयों के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है और इस महिला ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई हैं।हालांकि सतीश के परिवार और पुलिस का कहना है कि अभिनेता की मौत नेचुरल है। उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। फिर इस महिला का ऐसा क्यों कहना है कि इसके पति ने अभिनेता की हत्या की है। इसके पीछे का राज जानने के लिए पुलिस फिर से जांच में जुट गई है।
इस महिला का नाम अनाम है और ये खुद को दिल्ली के एक बिजनेसमैन की पत्नी बता रही है। महिला का कहना है कि कुछ समय पहले उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। जिसके बाद से वह अब तक उन पैसों को चुका नहीं पाए हैं। हाल ही में जिस पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे, वहां उसका पति भी पहुंचा था, और सतीश ने उसको पैसे लौटाने को भी बोला था।
महिला बताती है कि सतीश को पैसे लौटाने की हालत में उसका पति नहीं था, जिसके कारण उसने अभिनेता को जान से मारने का फैसला किया। पुलिस का कहना है कि सतीश कौशिक की मौत (Satish Kaushik Ki Maut) हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन फिर भी महिला के दावे पर एक्शन लिया जा रहा है और इसकी पूरी तरह से इंक्वायरी की जा रही है।