Satish Kaushik Death Reason

बीते बुधवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik Death Reason) हुआ था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान था। बता दें कि मौत से एक दिन पहले उन्होंने होली का त्योहार पूरी तरह से एंजॉय किया था और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। लेकिन जब अचानक से उनकी मौत की खबर सामने आई तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस भी इस बात को लेकर काफी परेशान हैं।

Satish Kaushik

बताया जा रहा है कि फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में अपनी जांच जारी रखेगी। इस सिलसिले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। डॉक्टर्स के अनुसार अभिनेता की मौत हार्ट अटैक (Satish Kaushik Death Reason) के कारण हुई है। लेकिन दिल्ली पुलिस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही है। जिसकी वजह से पुलिस अभिनेता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस उस फॉर्महाउस पर भी छानबीन करने पहुंची है, जहां अभिनेता अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले हैं। पुलिस पता करने में जुट गई है कि आखिर ये दवाइयां किस की हैं.? आखिर इन दवाओं का सतीश कौशिक से तो कोई संबंध नहीं.? इसकी पुष्टि के लिए उन सभी गेस्ट की लिस्ट देखी जा रही है, जो पार्टी में आए थे।

पुलिस के हाथ एक बड़ी जानकारी लगी है। सूत्रों के अनुसार सतीश के दोस्त का नाम विकास मालू है और उसका बिजवासन में मालू फॉर्म हाउस है। बताया जा रहा है कि इस शख्स के खिलाफ कई सालों पहले एक रेप केस दर्ज हुआ था। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं लगा है कि ये मामला कहा का है। अब पुलिस चेक कर रही है कि कही सतीश की मौत के पीछे किसी का हाथ तो नहीं है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *