Sara Ali Khan on trollers : सारा अली ख़ान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। ऐसे में वो कुछ भी करें लोग उन्हें फॉलो करना चाहते हैं। वहीं सारा को लगातार ट्रोल भी किया जाता रहा है।(Sara Ali Khan on trollers)। सारा के फ़ैन्स तो उन्हें हमेशा से पसंद करते हैं क्योंकि सारा का अन्दाज़ अलग है। वैसे सारा शुरुआत से ही एक आम व्यक्तित्व रखकर ख़ास बनी हुई हैं।
सारा को अक्सर इस बात पर ट्रोल किया जाता रहा है कि वो कैसे भी आ जाती हैं। वहीं उन्हें बेबाक़ी से बिना सोचे समझे बयान देने के लिए भी काफ़ी बातें सुनने को मिली हैं। सारा ने बताया कि उन्हें लोगों ने तक़रीबन हर बात के लिए शुरुआत में ट्रोल किया। सारा ने बताया कि लोग उन्हें झल्ली कहकर बुलाया करते थे।
वहीं सारा ने ये भी बताया कि उनके कई पहनावे भी लोगों की समझ के बाहर थे। पर सारा ने ख़ुद को ख़ुद की तरह ही पेश किया। सारा का कहना है कि वो लोगों के सामने अपनी कोई अलग इमेज नहीं बनाना चाहती थीं। बल्कि वो जैसी हैं वैसी ही रहना चाहती थीं। वो वैसी ही रहीं और लोगों के दिलों में जगह भी बना ली।
यही नहीं पहले सारा का जो अन्दाज़ लोगों को खटकता था अब फ़ैशन ट्रेंड बन गया। लोग वहीं करने लगे जो करती हुई सारा उन्हें अच्छी नहीं लगती थीं। सारा ने कहा कि वो जिस तरह से एयरपोर्ट में गीले बालों में चली जाती थी। उसको लेकर कई बातें सुनने मिलती थी। लोगो का कहना है कि कभी गीले बालों में नहीं जाना चाहिए पर अब लोग ये फ़ॉलो करने लगे। सारा का कहना है कि वो जब तक लोगों को भारतीयता से जोड़ पा रही हैं तब तक उन्हें अपने आप पर गर्व है।