Sanjay Dutt Real Life

Sanjay Dutt Real Life

संजय दत्त (Sanjay Dutt Talwar lekar) फ़िल्मी दुनिया में अपने किरदारों से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में रहा करते थे। ख़ासतौर से जब वो न’शे के आदी हो गए उसके बाद से उनके कई क़िस्से भी सामने आए। एक बार तो उन्होंने राजेश खन्ना पर गो’ली तक चला दी थी। इसके बाद से उन्होंने अपने ग़ु’स्से और न’शे दोनों पर क़ा’बू पाने की कोशिश शुरू कर दी। फिर भी एक शू’ट के दौरान ऐसा क्या हुआ कि संजय दत्त ने भारी भीड़ के सामने कर दी ऐसी हरकत की सब है’रान रह गए। Sanjay Dutt Sanju Baba ko aaya gussa

दरअसल ये बात है 90 के दशक की जब ये ख़बर आग की तरह फैल गयी थी। संजय दत्त ने भीड़ के सामने श’र्ट उतारकर तलवार लेकर लोगों को ल’लकारा था।ये घ’टना थी नासिक की जहाँ संजय दत्त अपनी फ़िल्म ‘जीने दो’ की शू’ट कर रहे थे। यहाँ उन्हें लोगों के बीच भीड़भाड़ वाले इलाक़े में ही शू’ट करना था। ऐसे में कुछ श’रारती लोगों ने उन्हें परेशान करने की ठान ली। वो उन्हें शू’ट के दौ’रान लगातार चि’ढ़ाते थे। और तो और उनके को ऐक्टर्ज़ और परिवार को लेकर भी कमें’ट करने लगे। Munna Bhai

इस बात से संजय दत्त परे’शान हुए और ग़ुस्से में आकर उन लोगों को घू’रने लगे।इसके बाद भी उनका हौ’सला प’स्त नहीं हुआ बल्कि वो संजय दत्त को उ’कसाने लगे कि वो बाहर आएँ और सेट की यूनिट से अलग ह’टकर उनके साथ मुक़ाबला करें। संजय दत्त हालाँकि शांत रहे और शू’ट के बाद होटल चले गए। पर शू’ट बाक़ी थी और अगले दिन भी होने वाली थी। जब अगले दिन वो शू’ट के लिए आए तो वापस उन गुं’डों ने उनके साथ इसी तरह ब’दतमी’ज़ी की।

संजय दत्त का उस दिन काम कम था

इसलिए उन्होंने ख़ुद को किसी तरह शू’ट तक ही सीमित किया और अपना काम पूरा करने के बाद होटल चले गए। एक बात सभी ने नोटिस की थी कि अगले दिन उन श’रारती तत्वों की संख्या ज़्यादा थी। किसी तरह संजय दत्त ने ये दिन तो बिता लिया लेकिन मन ही मन वो ये जा’न चुके थे कि इस बात का एक सही इला’ज किया जाना ज़रूरी है वरना कोई हल नहीं निकलेगा। संजय ने भी अपने मन में एक निश्चय बना लिया। उन्हें पता था कि वो अगले दिन क्या करने वाले हैं।

जब अगले दिन शू’ट का समय तय हुआ तो संजय दत्त ने कुछ अलग किया। वो शू’ट के लोकेशन पर सबसे पहले पहुँच गए और वहाँ बैठकर उन शरा’रती तत्वों का इंतज़ार करने लगे। कुछ ही देर में जब वो गुं’डे पहुँचे तो संजय दत्त को देखते ही उन्हें फिर चि’ढ़ाने लगे और उन्हें ल’ड़ने के लिए भी उक’साने लगे। उन्होंने एक बार फिर संजय से कहा कि वो अपना यूनिट छो’ड़कर बाहर आएँ और उनसे ल’ड़ें। इस बार संजय भी तै’यार थे। अगले ही पल संजय ने जो किया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। Sanjay Dutt Real Life

संजय दत्त ने शू’टिंग सेट से बाहर कदम रखा और अपनी शर्ट उतार दी। अपने हाथ में एक चमकती तलवा’र थामे संजय ने उनकी ओर बढ़ना शुरू किया और चि’ल्लाना भी शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें अपने सामने आने की चुनौती दी। ये देखकर वो लोग तो ड’र ही गए और भीड़ भी घ’बरा गयी। संजय ने चि’ल्लाते हुए कहा कि जो भी उनके सामने आएगा वो किसी को भी नहीं छो’ड़ेंगे।सभी वहाँ से दुम द’बाकर भा’गते नज़र आए। अगले कई दिनों तक शू’ट चली लेकिन उसके बाद वो लोग कभी नज़र नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *