Salman ko kisne di dhamki

पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का संकट छाया हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) वही गैंगस्टर है जिसने पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। सिंगर की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पीछे पड़ा हुआ है। हालांकि गैंगस्टर ने अभिनेता को जान से मारने की भी धमकी (Salman ko kisne di dhamki) दे दी है। एक बार फिर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से धमकी मिली है।

बता दें कि पिछले पांच दिनों में ये अभिनेता को तीसरी धमकी मिली है। इससे पहले दो इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद जान से मारने की बात कही थी। जेल में बंद गैंगस्टर ने कहा था कि “सलमान को चिंकारा शिकार मामले में माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।” इसके अलावा एक और अन्य इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता को धमकी दी थी।

इस इंटरव्यू में उसने कहा था कि “सलमान का घमंड रावण से बड़ा है। मेरी जिंदगी का मकसद सलमान खान को जान से मारना है।” इसके साथ ही उसने ये भी कहा कि अगर सलमान माफी मांगते हैं तो वो इस मामले को यही खत्म कर देगा। इंटरव्यू में दी गई इन धमकियों के बाद भी वह शांत नहीं बैठा और फिर एक बार सलमान को धमकी दे डाली। इस बार धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है। (Salman ko kisne di dhamki)

हाल ही में सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक ईमेल आया और ये ईमेल रोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया था। इसमें लिखा गया कि “गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू देख ही लिया होगा (लॉरेंस बिश्नोई का) उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज करना है तो बात करा दियो। फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

बता दें कि इस ईमेल के मिलते ही सुपरस्टार के मैनेजर ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी बरार, रोहित गर्ग और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ये मामला सामने आने के बाद अब सलमान खान और उनके परिवार वालों की सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। अभिनेता के फैंस उनके लिए काफी परेशान हैं।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *