सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जिनका स्टारडम पिछले 3 दशकों से लगातार कायम है. 90 के दशक में जब लगातार उनकी फिल्में सुपर हिट होना शुरू हुई तो इससे कई स्टार्स के काम पर असर पड़ा था। आज सलमान खान को फैंस के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. Salman Khan Amir Khan उनके स्वभाव से उनके मुरीद हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान को आमिर खान (Aamir Khan) ने घमंडी समझ लिया था.
साल 1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को रिलीज हुए भले ही काफी साल बीत चुके है. लेकिन अब तक इस फिल्म से जुड़े किस्से हमें कहीं ना कहीं कहीं सुनने को मिल ही जाते हैं।
इस फिल्म के कई किस्से तो काफी मशहूर हैं. बात अगर इस फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फैन्स ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
साल 2013 में करण जौहर के चैट शो में खुद आमिर खान ने इस फिल्म के कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताया था. बातचीत के दौरान आमिर ने कहा था ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।
उस वक्त वो सलमान को पसंद नहीं करते थे. वह उन्हें रूड और घमंडी समझते थे. आमिर ने अपनी बात में ये भी बताया था कि उन्होंने सोच लिया था कि वह भविष्य में उनके साथ कभी दोबारा काम नहीं करेंगे.
Salman Khan Amir Khan इस किस्से का जिक्र करते हुए आमिर ने कहा, ‘ फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम करने के बाद हमारी मुलाकात साल 2002 में एक बार फिर से हुई. ये उस दौरान की बात थी जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ अलग होने के दौर से गुजर रहा था।
उस वक्त मैं काफी परेशान भी था. इस परेशानी के चलते मुझे शराब की भी लत लग गई थी. उस दौरान एक शाम सलमान मुझसे मिलने आए और साथ मैं काफी समय तक बैठे. ढेर सारी बातों का सिलसिला जारी था. सलमान के साथ उस दौरान वक्त बीताने के बाद मुझे पता चला कि सलमान खान कितने अलग स्वभाव के हैं।
इतना ही नहीं मेरी सोच भी उनके प्रति उस दिन के बाद से बिलकुल बदल गई और तब हमारी असली मायनों में दोस्ती हुई जो देखते ही देखते और ज्यादा मजबूत होती गई.’