काफी समय बाद सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। ये खास मौका इसलिए भी है क्योंकि सलमान की ये फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है। सलमान खान लंबे समय से ईद पर फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। ‘वांटेड’ से लेकर ‘भारत’ तक लगभग सभी फिल्में ईद के मौके पर ही रिलीज की गई हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सलमान ने 2024 में ईद का दिन अपनी फिल्म रिलीज के लिए बुक कर दिया है। Salman Karan Johar ke Saath
‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद साल 2024 में भी ईद के मौके पर ही सलमान खान फिल्म रिलीज करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार एक लंबे अरसे के बाद सलमान खान करण जौहर के साथ काम करते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि सलमान और करण ने फिर एक बार साथ काम करने का मन बनाया है और दोनों मिलकर एक बड़े बजट की फिल्म ईद 2024 पर लेकर आने वाले हैं।
हालांकि अभी न तो सलमान और न ही करण की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो अगर ऐसा होता है तो सलमान पूरे 25 सालों बाद करण जौहर के साथ काम करते नज़र आएंगे। आखरी बार सलमान को करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में देखा गया था। जिसके बाद से आज तक दोनों ने साथ काम नहीं किया।
साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान और शाहरूख खान को साथ काम करता देखा गया था और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था करण जौहर ने। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आपको सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ साथ कई सारे सितारे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस साल ही सलमान खान ‘टाइगर 3’ में भी एक्शन करते नज़र आएंगे। Salman Karan Johar ke Saath