Success Story of Tabassum
अगर आपको भी फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी है तो जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, वह आपके लिए काफी खास होगा। क्योंकि आज हम उस शख्स की बात करने वाले हैं जिन्होंने एक्टिंग, होस्टिंग से लेकर कई सारे काम किए हैं। बता दें कि एक समय पर इनको ‘छोटी नरगिस’ और ‘छोटी मीना कुमारी’ भी कहा जाता था।(Success Story of Tabassum) जी हां हम बात कर रहे हैं तबस्सुम या कहें किरण बाला की। उन्होंने अपनी लाइफ में कई बड़े कलाकारों पोल खोली है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वह आज तक सेलेब्स के सच लोगों तक पहुंचा रही हैं। हालांकि वह अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनके द्वारा शुरू किया काम आज भी जारी है। अब आप सोच रहे होंगे कि जो शख्स दुनिया में है ही नहीं वह किस तरह दूसरों के सच लोगों तक पहुंचा सकता है..? तो चलिए हम बताते हैं कि वह किस तरह आज भी लोगों से जुड़ी हैं। पहले करते हैं अभिनेत्री के करियर से जुड़ी कुछ बातें।
तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में भी की, और बाद में उन्होंने टेलीविजन का पहला टॉक शो होस्ट किया। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये टॉक शो उन्होंने करीब 21 सालों तक होस्ट किया था। इस टॉक शो का नाम ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ था। इस टॉक शो में सेलेब्स का इंटरव्यू लिया जाता था और उनसे जुड़े कुछ सच लोगों तक पहुंचाए जाते थे।
इस दौरान तबस्सुम ने फेमस मैगजीन गृहलक्ष्मी पर भी काम किया। वह 15 सालों तक ‘गृहलक्ष्मी’ की एडिटर भी रहीं। बाद में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी खोला। जिसमें में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया करती थीं। आपको बता दें कि पहले तबस्सुम का नाम किरण बाला था, लेकिन बाद में उनके ही पिता ने उनका नाम बदलकर तबस्सुम कर दिया। दरअसल, तबस्सुम के माता पिता अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते थे।
उनके पिता हिंदू थे, जबकि उनकी मां मुस्लिम समुदाय से थीं। जब तबस्सुम का जन्म हुआ तो उनकी मां ने उनका नाम किरण बाला रखा, लेकिन बाद में उनकी मां के सम्मान में उनके पिता ने किरण बाला से नाम बदल कर तबस्सुम कर दिया। तबसे ही उनको तबस्सुम नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि तबस्सुम ‘रामायण’ सीरियल में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल से काफी करीबी रिश्ता रखती हैं।
रिश्ते में तबस्सुम एक्टर अरुण गोविल की भाभी लगती हैं। तबस्सुम ने अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम होशांग गोविल है। बता दें कि अब तबस्सुम के बेटे ही उनका यूट्यूब चैनल संभालते हैं, और जो काम उनकी मां किया करती थीं, वहीं काम आज होशांग करते हैं।