इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पठान की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी और भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी को शुरू हुई.विदेश में पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और वहाँ इसे बहुत ही शानदार रेस्पोंस मिल रहा है.
भारत में भी जब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो शानदार रेस्पोंस मिला. दो दिन की एडवांस बुकिंग के बाद ऐसी ख़बर है कि 2 लाख से अधिक टिकट तो बड़ी नेशनल चेन्स में ही बिक गए हैं. सिंगल थिएटर में भी फिल्म को शानदार रेस्पोंस मिल रहा है और जैसे जैसे रिलीज़ की डेट नज़दीक आ रही है वैसे वैसे ही एडवांस बुकिंग तेज़ हो रही है.
पठान का क्रेज़ दिल्ली, मुंबई में तो है, बंगाली भाषा के राज्य पश्चिम बंगाल में भी फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज़ है. कोलकाता में तो हालत ये रही कि एक सिनेमा हॉल में सभी टिकट 15 मिनट के अन्दर ही बिक गए. एक स्थिति ऐसी भी रही कि बुकिंग वेबसाइट ट्रैफिक ही नहीं संभाल पाई और उड़ गई. मुंबई के गेटी सिनेमा हॉल में भी कई शो पर हाउस फ़ुल का बोर्ड लग गया है जबकि कई अन्य सिनेमा हॉल में भी फिल्म की डिमांड देखी जा रही है.
दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में फिल्म के पहले दिन के ज़्यादातर शो हाउस फ़ुल जा रहे हैं. दिल्ली में शो की डिमांड को देखते हुए कुछ सिनेमा हॉल में कुछ शो में 2100 रुपए तक की टिकट है. एक दिन में एक सिनेमा हॉल में 11 शो लगाये गए हैं. ऐसा नहीं है कि सभी टिकट महंगे हैं जिसको सस्ते में देखना है उसके लिए दूसरे आप्शन खुले हैं.