कहा जाता है कि कुछ सीखने की कोई उम्र नहीं होती, कभी कभी एक बच्चा भी हम लोगों को बहुत कुछ सीखा जाता है। ठीक ऐसे ही फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बार होता है कि एक एक्टर अपने को-एक्टर से बहुत कुछ सीख जाता है। बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने भी अपने को-स्टार से कुछ ऐसा सीखा जिससे आज वह एक सफल अभिनेत्री बनने में सफल रहीं। ये को-स्टार कोई और नहीं बल्कि आमिर खान थे। (Rani Mukherji New Movie)
हाल ही में रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway ) के प्रमोशन के लिए टीवी के सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में पहुंची थीं और इस दौरान ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। शो के कंटेस्टेंट सेनजुति दास की परफॉर्मेंस देखने के बाद रानी मुखर्जी ने उन पलों को याद किया जब ‘गुलाम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने तेज बुखार में भी शूटिंग करने से इंकार नहीं किया था। वह बुखार में भी शूटिंग सेट पर पहुंच गए थे।
दरअसल, शो के दौरान सेनजुति ने गुलाम (Ghulam Movie) फिल्म का ही गाना ‘जादू है तेरा’ (Jadu hai tera ye jadu) गया था। जिसको सुनने के बाद रानी मुखर्जी ने कहा कि “जब मैंने गुलाम की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सिर्फ 17 साल की थी। आमिर खान उस समय बड़े स्टार थे। मुझे अच्छे से याद है कि हम मनाली में गाने की शूटिंग कर रहे थे और आमिर खान (Amir Khan) को तेज बुखार था। उस समय, मैंने काम को लेकर एक आर्टिस्ट की लगन को देखा जो तेज बुखार से तप रहा था।”
रानी मुखर्जी ने आगे कहा,”एक नई एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने को-स्टार की गुण से काफी प्रेरित हुई और उनकी राह पर चलते हुए जिंदगी में आगे बढ़ी। जब काम की बारी आती है, तो कोई बहाना नहीं। काम सबसे जरूरी है।” आमिर खान के जुनून को देखकर रानी मुखर्जी भी वही जुनून अपने अंदर लेकर आईं और उन्होंने भी काम को इंपोर्टेंस देना शुरू कर दिया और आज वह बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। (Rani Mukherji New Movie)