Ranbir praise Pathan पठान ने जीता दिल:
‘पठान’ की सलाफता से पूरे बॉलीवुड का नाम रोशन हो गया है। कई सेलेब्स इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान की खूब तारीफ कर रहे हैं। (Ranbir praise Pathan)। शाहरुख का शुक्रिया अदा भी कर रहे हैं। कई सेलेब्स का कहना है कि बॉलीवुड को ऐसे चमत्कार की बहुत ज्यादा जरूरत थी, लेकिन ये काम पिछले 2 सालों में कोई भी बॉलीवुड एक्टर नहीं कर पाया था। लेकिन शाहरुख खान ने आकर पूरा मौसम ही बदल दिया।
छाया पठान का जादू:
लॉकडाउन के बाद से साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड पर हावी होना शुरू कर दिया था। साउथ की फिल्में जितना कलेक्शन कर रहीं थीं, उस कलेक्शन के आस पास भी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं पहुंच पा रही थी। लेकिन साल 2023 की शुरुआत में ही ‘पठान’ ने एक ऐसा कमाल कर दिया है, जिसको देख हर कोई हैरान है।
रणबीर भी हैं कमाल के लिए तैयार:
‘पठान’ के बाद अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने को तैयार है। इन दिनों रणबीर अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। एक इवेंट के दौरान जब रणबीर से बॉलीवुड के बुरे दौर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उनके इस जवाब से साफ है कि वह भी पठान यानी शाहरुख खान के दीवाने हो गए हैं।
मीडिया के सामने की पठान की तारीफ़:
मीडिया ने रणबीर से सवाल किया कि “बॉलीवुड के बुरे दौर को लेकर आप क्या कहेंगे?” इसके सवाल का जवाब रणबीर से झट से दे दिया। उन्होंने कहा कि “क्या बात कर रहे हो। ‘पठान’ का कलेक्शन देखा नहीं क्या?”।(Ranbir praise Pathan) रणबीर के ये अल्फाज दर्शाते हैं कि बाकी और कलाकारों के साथ उनको भी ‘पठान’ के हिट होने से एक उम्मीद मिली है। ‘पठान’ ने इतना बड़ा कलेक्शन कर बाकी बॉलीवुड सितारों के लिए एक बेंचमार्क तैयार कर दिया है।