फिल्मों में अपने मजाकिया अंदाज और कॉमेडी के लिए राजपाल यादव बहुत ज्यादा फेमस हैं। उनकी एक्टिंग और बोलने का अंदाज कुछ निराला है, जिसके कारण वह आसानी से लोगों के दिलों में उतर जाते हैं। 52 साल के राजपाल यादव (Rajpal Yadav) वैसे तो लोगों को हंसाने का काम करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पहली पत्नी की मौत के बाद उनको उभरने में काफी समय लग गया। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें। (Rajpal Yadav ki Wife)
फिल्मों में एक बड़ा रुतबा हासिल होने के बाद भी उनकी मुश्किलें निजी जिंदगी में कम नहीं हुई थीं। उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखें जिसके बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं। राजपाल यादव ने अपना एक्टिंग करियर फिल्मों से नहीं बल्कि दूरदर्शन के एक सीरिलयल से किया था। जिसके बाद उनको साल 1999 में ‘दिल क्या करे’ (Dil kya Kare) में काम करने का मौका मिला।
इस दौरान उनको बैक टू बैक फिल्मों में काम मिला। लेकिन उनको असल पहचान मिली साल 2000 में, ये साल राजपाल की जिंदगी का बहुत ही खास साल था। इस साल उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद तो बाद उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। उनको ‘हंगामा’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भूलैया’, ‘ढोल’, ‘भूतनाथ’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम मिला, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया।
बता दें कि साल 1992 में राजपाल यादव ने करुणा से शादी की थी। दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। लेकिन पहले बच्चे के जन्म के दौरान करुणा को काफी मुश्किलें हुईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से वह पूरी तरह टूट गए थे। ऐसे में उनका संघर्ष और भी ज्यादा मुश्किल हो गया। बताया जाता है कि राजपाल यादव ने शादी न करने का इरादा कर लिया था। लेकिन जब साल 2003 वह राधा से मिले तो उनका इरादा पूरी तरह बदल गया।
राजपाल यादव और राधा की पहली मुलाकात कनाडा में हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और राधा, राजपाल यादव के लिए कनाडा छोड़कर राजपाल के साथ मुंबई आ गई। बता दें कि राधा, राजपाल यादव से 9 साल छोटी हैं। साल 2003 में ही दोनों ने शादी की और फिर पूरी तरह सेटल हो गए। आज दोनों की 2 बेटियां हैं, जिसके साथ राजपाल अक्सर फोटोज शेयर करते हैं। (Rajpal Yadav ki Wife)