Preity Zinta daughter Jia
बॉलीवुड के सितारों को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अगर वो किसी फ़ैन के सामने ठीक से व्यवहार न करें या फ़ोटो के लिए मना कर दें। तो उन्हें कई बातें सुननी पड़ती है।ट्रोल तक किया जाता है। कई। बार हम ख़ुद को उनकी जगह रखकर नहीं सोच पाते। जबकि ऐसा किया जाए तो हमें ख़ुद पता चलेगा कि उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ता है। ऐसी ही बात की ओर एक्ट्रेस प्रीटी ज़िंटा ने सभी का ध्यान खींचा है।(Preity Zinta daughter Jia). प्रीटी ने अपनी बेटी जिया के साथ हुई एक घटना शेयर की।
हाल ही में प्रीटी ज़िंटा ने लिखा कि उनके साथ दो ऐसी घटनाएँ हुईं जिन्होंने उन्हें झकझोर दिया। प्रीटी ने लिखा कि सबसे पहली घटना उनकी डेढ़ साल की बेटी के साथ हुई। जब वो पार्क में अपने बच्चों के साथ थीं। उनके बच्चे खेल रहे थे और एक औरत ने उनकी तस्वीर लेनी चाही। जब प्रीटी ने उसे मना किया तो वो औरत जाने के लिए मुड़ी। प्रीटी आगे बताती हैं कि वो औरत अचानक से पलटीं और उनकी गोद से उनकी बेटी को ले लिया। इसके बाद उस औरत ने प्रीटी की बेटी के मुँह के एकदम पास में एक वेट किस किया।
प्रीटी इस बात से हैरान रह गयी। इसी बीच वो औरत ये कहती हुई चली गयीं कि बच्ची बहुत प्यारी है। प्रीटी अपनी पोस्ट में लिखती हैं कि इस बात का वो बहुत बुरा जवाब दे सकती थीं अगर वो सेलिब्रिटी नहीं होतीं। वो बाहर कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थीं इसलिए कुछ नहीं कहा। आगे प्रीटी ने उसी दिन की दूसरी घटना के बारे में लिखा। ये विडीयो उन्होंने एक मीडियाकर्मी के सोशल मीडिया से लिया। इसमें उनकी गाड़ी का पीछा करते एक हैंडिकैप पैसे माँगने वाला नज़र आ रहा है। जो अपनी तिपहिया सायकिल से गाड़ी का पीछा कर रहा है।
प्रीटी ने बताया कि ये आदमी उन्हें अक्सर इसी तरह परेशान करता है। फिर भी वो जब- तब उसको पैसे देकर उसकी मदद करती हैं। उस रोज उन्हें फ़्लाइट पकड़नी थी। उनेक पास कैश न होने पर उन्होंने उस आदमी से माफ़ी मांगी। जबकि प्रीटी के साथ की औरत ने उसे कुछ पैसे भी दिए, जिसे उस आदमी ने उसी के मुंह पर फेंक दिए क्योंकी उसे पैसे कम लगे।इसके बाद वो प्रीटी की गाड़ी का पीछा करने लगा।
प्रीटी ने लिखा कि इस तरह से जब वो आदमी उन्हें परेशान कर रहा था। मीडियाकर्मियों ने उसको मज़ाक़ की तरह लिया और हँसते हुए उसका विडीयो बनाया। अगर उनकी गाड़ी से उस आदमी को कुछ हो जाता तो सारा इल्ज़ाम उन पर ही आता।यहाँ तक कि बॉलीवुड पर सवाल उठाया जाता। नेगेटिविटी फैलायी जाती। आगे प्रीटी ने लिखा कि “सभी को ये समझना ज़रूरी है कि मैं पहले एक इंसान हूँ। फिर माँ और उसके बाद सेलिब्रिटी। मुझे अपने सफल होने के लिए बार-बार माफ़ी माँगने के लिए मजबूर करने या बुली करने की ज़रूरत नहीं है। मैं जहाँ हूँ वहाँ तक आने के लिए मैंने मेहनत की है”।
आगे प्रीटी ने लिखा कि “सभी की तरह मुझे भी देश में अपनी मर्ज़ी से जीने का अधिकार है। किसी को भी जज करने से पहले ये सोचें कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं।एक और बात जो सभी को समझना चाहिए कि मेरे बच्चे पैकेज डील का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास आने, उनक तस्वीर लेने या छूने की कोशिश न करें। किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं।वो नवजात हैं और उन्हें उसी तरह से ट्रीट किया जाना चाहिए”।
आख़िर में प्रीटी लिखती हैं कि “जो फ़ोटोग्राफ़र हमसे फ़ोटो, विडीयोज़ और साउंड बाइट की माँग करते हैं। आशा करती हूँ कि वो भविष्य में ऐसे समय में विडीयो बनाने और हँसने की बजाए मानवता और मैच्योरिटी दिखाते हुए मदद करने के लिए आगे आएँगे। क्योंकि ज़्यादातर समय ये फ़नी नहीं होता है”। प्रीटी ज़िंटा की इस पोस्ट ने कई मामलों में सेलेब्स की बात सामने रखी है। कई सेलेब इसका समर्थन करते नज़र आ रहे हैं।