Pathan Ne Kitna Kamaya

पठान ने कितना कमाया? (Pathan Ne Kitna Kamaya)

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है (Pathan Ne Kitna Kamaya). 25 जनवरी को जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी, उसके पहले बॉलीवुड पर फ्लॉप फ़िल्मों का साया जैसे था. लगभग हर फिल्म में कमी निकाली जा रही थी, कभी किसी बात पर विवाद होता, कभी किसी बात पर. लगभग हर फ़िल्म को सोशल मीडिया ट्रोलर्स का एक समूह बायकाट करने की मुहिम चलाए हुए था. पठान का एक गाना ‘बेशरम रंग’ जब रिलीज़ हुआ तब भी इसी तरह का बायकाट चलाने की कोशिश की गई.

बायकाट गैंग ने इस पर इतना हल्ला मचाया कि मीडिया भी इसको रिपोर्ट करने लगा. दीपिका की ऑरेंज रँग की बिकनी को लेकर एक समूह विशेष ने ऐतराज़ जताया. जहाँ कुछ लोगों ने महज़ सोशल मीडिया पर स्टार्स को ट्रोल किया वहीं कुछ लोगों ने तो बाक़ायदा शाहरुख़ को धमकी तक दे डाली. मध्य प्रदेश के एक भाजपा मंत्री ने भी ऐसा बयान दिया जिससे बायकाट गैंग को और बल मिला. हालाँकि शाहरुख़ के फैन्स खुलकर अपने स्टार के पक्ष में खड़े नज़र आये.

बायकाट गैंग हुआ पस्त, जमकर हुई एडवांस बुकिंग

पहले तो उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोल्स को सोशल मीडिया पर ही जवाब दिया. फैन्स का क्रेज़ देखकर बायकाट गैंग ठंडा पड़ता गया. पठान फ़िल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी पार्टी के नेताओं को इस विवाद में न पड़ने की सलाह दी. इसके बाद बायकाट गैंग को भाजपा नेताओं का समर्थन मिलना भी बंद हो गया. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकट ऐसे बिकने लगे मानो लोग सालों से ऐसी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे.

Pathan Collection Pathan Collection

रिलीज़ के पहले वीकेंड में सिनेमाघरों में ऐसी भीड़ देखी गई जो कई सालों से नहीं देखी गई थी. फिल्म की कामयाबी इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले ही दिन फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली. भारत से फ़िल्म ने पहले हफ्ते में 364 करोड़ की कमाई की थी, इसमें से 351 करोड़ रुपए हिन्दी वर्शन से कमाए गए हैं. दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म ने 94 करोड़ 75 लाख कमाए, इसमें से 91 करोड़ पचास लाख हिन्दी वर्शन से ही आये. तीसरे हफ्ते अभी जारी है.

21वें दिन की कमाई (Pathan Collection Day 21)

तीसरे हफ्ते में फ़िल्म ने शुक्रवार को क़रीब 6 करोड़ रुपए कमाए जबकि शनिवार को 10 करोड़ 75 लाख रुपए. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म (Pathan Collection) ने नेट 458 करोड़ सिर्फ़ हिन्दी वर्शन से कमाए हैं जबकि 16 करोड़ 40 लाख की कमाई अन्य भारतीय भाषाओं के वर्शन से हुई है. फिल्म की कमाई जारी है और जिस तरह से कोई फिल्म इसके आगे नहीं टिक पा रही है. ‘पठान’ (Pathan Ne Kitna Kamaya) के 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 21वें दिन 5.65 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कुल कमाई अब 498.90 करोड़ रुपये हो गई है. अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली कार्तिक आर्यन की शहज़ादा पर सबकी नज़र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *