जब पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज़ हुआ था तो इसको लेकर कुछ गुटों ने बड़ा एतराज़ जताया. हालत ये थी कि सोशल मीडिया पर शाहरुख़ को उल्टा सीधा भी बोला गया लेकिन जैसे जैसे फिल्म की रिलीज़ पास आने लगी वो सब फीका पड़ता गया. विरोध करने वाले अभी भी कुछ तो हैं ही लेकिन शाहरुख़ के फैन्स इस बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर उतर आये हैं कि उनका मुक़ाबला कोई ट्विटर ट्रेंड नहीं कर पा रहा है. ये बात तो सोशल मीडिया पर जारी तू तू मैं मैं का था.
सोशल मीडिया से अलग फिल्म की एडवांस बुकिंग जब से शुरू हुई है तब से इस फिल्म को देखने के लिए ऐसा क्रेज़ देखा जा रहा है जो पिछले कई सालों में नहीं देखा गया. विदेशों में इसे कमाल की बुकिंग मिल रही है जबकि 19 जनवरी से भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग भी ऐसा सन्देश दे रही है जिससे शाहरुख़ ख़ुश होंगे जबकि उनके विरोधी रो रहे होंगे.
पठान का क्रेज़ दिल्ली, मुंबई में तो है, बंगाली भाषा के राज्य पश्चिम बंगाल में भी फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज़ है. कोलकाता में तो हालत ये रही कि एक सिनेमा हॉल में सभी टिकट 15 मिनट के अन्दर ही बिक गए. एक स्थिति ऐसी भी रही कि बुकिंग वेबसाइट ट्रैफिक ही नहीं संभाल पाई और उड़ गई. मुंबई के गेटी सिनेमा हॉल में भी कई शो पर हाउस फ़ुल का बोर्ड लग गया है जबकि कई अन्य सिनेमा हॉल में भी फिल्म की डिमांड देखी जा रही है. दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में फिल्म के पहले दिन के ज़्यादातर शो हाउस फ़ुल जा रहे हैं.
दिल्ली में शो की डिमांड को देखते हुए कुछ सिनेमा हॉल में कुछ शो में 2100 रुपए तक की टिकट है. एक दिन में एक सिनेमा हॉल में 11 शो लगाये गए हैं. ऐसा नहीं है कि सभी टिकट महंगे हैं जिसको सस्ते में देखना है उसके लिए दूसरे आप्शन खुले हैं.