Pathan ke baad Jawan

Pathan ke baad Jawan सुपर स्टार शाहरुख ख़ान की फ़िल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पठान फिल्म की कामयाबी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म 8 दिनों के अन्दर 633 करोड़ कमा चुकी है और अभी भी ये सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने शाहरुख़ ख़ान को बतौर एक्शन हीरो स्थापित कर दिया है. शाहरुख़, दीपिका और जॉन की इस फ़िल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये 1000 करोड़ के पार भी कमा सकती है.

इस फ़िल्म ने जहाँ शाहरुख़ ख़ान को एक्शन हीरो के बतौर स्थापित कर दिया है वहीं जॉन अब्राहम को भी फिल्म की कामयाबी का बहुत फायदा मिल रहा है. दीपिका पादुकोण फिल्म में बहुत ख़ूबसूरत लगी हैं. उनके सेक्सी लुक की सभी तारीफ़ कर रहे हैं. तारीफ़ शाहरुख़ और जॉन के लुक की भी हो रही है. इस फिल्म में सलमान ख़ान का एक कैमिया है, जिसको लेकर दीवानगी देखी जा रही है.

शाहरुख़ ख़ान की पठान ने जिस तरह की कामयाबी हासिल की है उसके बाद उनकी आने वाली फिल्म जवान को लेकर उत्साह बढ़ गया है. जवान को लेकर उत्साह का ये चरम है कि बहुत लोग तो अभी से जवान की एडवांस बुकिंग की तैयारी में लग गए हैं. जवान को पठान जैसी कामयाबी मिलेगी या नहीं ये तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन इतना तय है कि फिल्म को शानदार ओपनिंग मिलने जा रही है. पठान के साथ रिलीज़ हुई राजकुमार संतोषी की ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ दर्शकों को कुछ रास नहीं आ रही है। फिल्म कमाई के मामले में पहले ही दिन से पीछे है। इसके अलावा साउथ की फिल्म ‘थुनिवु’ और ‘वारिसु’ रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख को एक्शन अवतार में देख फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। रिलीज के बाद से ही ‘पठान’ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं, अब फिल्म की रिलीज को सात दिन हो गए हैं और इसका जलवा अभी भी कायम है। मंगलवार को फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म अभी तक 328.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *