Pathan Collection Day 18

शाहरुख़ ख़ान की स्पाई थ्रिलर फ़िल्म ‘पठान’ (Pathan Collection Day 18) का जादू अभी भी चल रहा है. फ़िल्म पिछले महीने 25 फ़रवरी को रिलीज़ हुई थी. बम्पर ओपनिंग के साथ शुरू हुई फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले ही दिन फ़िल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी. शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) के अलावा फ़िल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. यश राज के बैनर तले बनी ये फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

Pathan Collection Day 16

बताया जा रहा है कि फिल्म में कमाल के एक्शन सीन्स हैं. शाहरुख़ (King Khan) को इस फिल्म ने बतौर एक्शन हीरो स्थापित कर दिया है. लम्बे समय से बॉलीवुड बड़ी हिट फिल्म की तलाश में था. पठान ने वो कमी पूरी कर दी है. पठान की कामयाबी ने बॉलीवुड में जान फूँक दी है. फ़िल्म को सिनेमा घरों में 18 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं. 18वें दिन फिल्म ने क्या कमाई की, ये आंकड़े भी आ चुके हैं.

पहले 17 दिन में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म अब एक हज़ार करोड़ के माइलस्टोन की तरफ़ है. फ़िल्म ने 17 दिन में पूरी दुनीया से कुल 901 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. 18वें दिन फ़िल्म की कमाई 23 करोड़ रुपए हुई है. फिल्म ने अब तक 924 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिए है. 19वाँ दिन यानी कि सन्डे को फ़िल्म की कमाई अच्छी होने की उम्मीद है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक हज़ार करोड़ के आंकड़े को छू सकती है.

Pathan Collection Day 18

Pathan Collection Day 17

18वें दिन तक जो कलेक्शन हुआ है वो इस प्रकार है. कुल 924 करोड़ रुपए पूरी दुनिया से फ़िल्म ने ग्रॉस अर्जित किए हैं, भारत से फ़िल्म ने 572 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिज़नेस किया है, विदेशों में फिल्म ने 352 करोड़ कमाए हैं. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 476 करोड़ का बिज़नेस किया है वहीं विदेश में फिल्म ने 43 मिलियन डॉलर का नेट कारोबार किया है. भारत से फ़िल्म ने पहले हफ्ते में 364 करोड़ की कमाई की थी, इसमें से 351 करोड़ रुपए हिन्दी वर्शन से कमाए गए हैं.

दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म ने 94 करोड़ 75 लाख कमाए, इसमें से 91 करोड़ पचास लाख हिन्दी वर्शन से ही आये. तीसरे हफ्ते अभी जारी है. तीसरे हफ्ते में फ़िल्म ने शुक्रवार को क़रीब 6 करोड़ रुपए कमाए जबकि शनिवार को 10 करोड़ 75 लाख रुपए. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म (Pathan Collection Day 18) ने नेट 458 करोड़ सिर्फ़ हिन्दी वर्शन से कमाए हैं जबकि 16 करोड़ 40 लाख की कमाई अन्य भारतीय भाषाओं के वर्शन से हुई है. फिल्म की कमाई जारी है और जिस तरह से कोई फिल्म इसके आगे नहीं टिक पा रही है. अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली कार्तिक आर्यन की शहज़ादा पर सबकी नज़र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *