Pathan Collection Day 17 : Box Office पर पठान की सूनामी जारी, 900 करोड़… ‘पठान’ फिल्म को रिलीज़ हुए 18 दिन हो चुके हैं लेकिन फ़िल्म का क्रेज़ अब तक बना हुआ है. पहले की तुलना में क्रेज़ कम तो हुआ है लेकिन किसी अन्य नई फ़िल्म से ज़्यादा क्रेज़ इसका आज भी बना हुआ है. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक फ़िल्म को हाउसफ़ुल बोर्ड दिखाई दिए हैं. अब भी फिल्म को देखने लोग पहुँच रहे हैं. Pathan Mania
पठान की कमाई अभी भी अच्छी बनी हुई है और यही वजह है कि फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बनाती ही जा रही हैं. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ फ़िल्म ने अब तक पूरी दुनिया में 900 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. भारत में फ़िल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 558 करोड़ रुपए है. विदेश में फ़िल्म 343 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. कुल मिलाकर फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 901 करोड़ हो चुका है. शनिवार का डाटा आना अभी बाक़ी है. Shah Rukh Khan
इसके साथ ही फ़िल्म को सन्डे की छुट्टी भी मिलेगी. छुट्टी के दिन ऐसी उम्मीद है कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने भारत में 464 करोड़ 80 लाख रुपए कमाए हैं. विदेश में फिल्म ने 41.8 मिलियन डॉलर का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ये जानकारी यश राज फिल्म ने शेयर की है. John Abraham
सिद्दार्थ आनंद के निर्देशन वाली इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान ने टाइटल रोल किया है. जॉन अब्राहम ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है. जॉन ने जिम नामक किरदार निभाया है. दीपिका इस फ़िल्म में बेहद हॉट लगी हैं. उन्होंने रुबाई नाम की भूमिका निभाई है. फ़िल्म में आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया का भी अहम् रोल है. फ़िल्म का सबसे हाई पॉइंट ‘टाइगर’ की एंटी है. टाइगर का रोल सलमान ख़ान ने किया है. सलमान के इस कैमियो की बहुत तारीफ़ हो रही है. Deepika Padukone
फ़िल्म में कुल दो गाने हैं- एक बेशरम रँग और दूसरा झूमे जो पठान. बेशरम रंग गाना रिलीज़ होते ही विवाद में आ गया था. कुछ दक्षिणपंथी संगठन ने फिल्म का विरोध भी किया लेकिन कोई विरोध चल नहीं पाया. फ़िल्म शानदार तरह से कामयाब हो गई है. शाहरुख़ के फैन्स चाहते हैं कि फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई तरह के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
इस फिल्म के आने से पहले बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्में बुरी तरह पिट गई थीं. पर शाहरुख़ की वापसी वाली इस फिल्म ने तो कमाल ही कर दिया. Pathan Collection Day 17