Pathan Collection Day 16
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का कमाल टिकट खिड़की पर जारी है. फिल्म शानदार कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ने अब तक मज़बूत पकड़ बनाई हुई है.
इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई है. जॉन अब्राहम ने फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. बता दें, फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 65.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 8.55 करोड़, मंगलवार को 7.75 करोड़ और बुधवार को 6.75 करोड़ रहा.
फिल्म पठान के 16वें (Pathaan Box Office Collection Day 16) दिन का आंकड़ा भी आ गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने 16वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.10 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म को भारत और दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है.
भारत में कमाए 459 करोड़
इसके साथ फिल्म ने भारत में 459.25 करोड़ रुपए (सभी भाषाओं) की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 889 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जिस तरह से पठान बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमा रही है, उसे देख कर यह माना जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख की फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। Pathan Collection Day 16
अगर ऐसा होता है तो शाहरुख बॉक्स ऑफिस के रियल किंग बन जाएंगे. गौरतलब है कि प्रभास की बाहुबली 2 अब तक हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अब देखना ये है शाहरुख खान की पठान इसका रेकॉर्ड तोड़ पाती है।
#Pathaan Week1: 364.15 cr (351 cr in Hindi)
2nd Week:
Day10: 14 cr
Day11: 23.25 cr
Day12: 28.50 cr
Day13: 8.55 cr
Day14: 7.75 cr
Day15: 6.75 cr
Domestic Nett:436.75 cr Nett Hindi
452.95 cr(16.20 cr Nett south)
Domestic Gross 544 cr
Overseas 332.80 cr
Total WW Gross: 877 cr https://t.co/d7hqlVaggt pic.twitter.com/Q80Q8p66ue— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 9, 2023
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. शाहरुख खान Shahrukh Khan के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद डंकी और जवान एक्टर की आगामी फिल्में हैं. फिल्म जवान में एक बार फिर शाहरुख एक्शन अवतार में नजर आएंगे.