Pathan Collection Day 15

Pathan Collection Day 15 बॉलीवुड फ़िल्म पठान ने ऐसा माहौल बना दिया है कि हर जगह बस इसी फ़िल्म की चर्चा है. कुछ लोग फ़िल्म को कई बार देख चुके हैं लेकिन फिर देखने का प्लान बना रहे हैं. पहले ऐसा होता रहा है कि फिल्म स्टार के फैन्स दूसरे किसी स्टार के फैन्स को कुछ न कुछ कहें. परन्तु इस बार तो पठान फिल्म की कोई हल्की सी बुराई कर दे तो एक बहस का माहौल बन जाता है.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाये हुए हैं. शाहरुख़ की अदाकारी वाली फ़िल्म ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड तोड़े हैं जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी. पठान ने अब KGF2 और बाहुबली जैसी फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. अब पठान आमिर ख़ान की दंगल और राजामौली की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ती है या नहीं, इसको लेकर बहस तेज़ है.

Pathan

अब तक पठान पूरी दुनिया में 880 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. बॉलीवुड सर्कल्स में इस जैसी फ़िल्म बनाने को लेकर बातें हो रही हैं. छोटे और बड़े सभी फिल्ममेकर मानते हैं कि पठान ने बॉलीवुड को फिर से जीवित सा कर दिया है.

दंगल फ़िल्म का रिकॉर्ड पठान तोड़ पाएगी या नहीं, इसको लेकर बहस तेज़ है. इसी बहस में कूदते हुए रॉनी स्क्रूवाला ने ऐसा कमेंट कर दिया जो शाहरुख़ फैन्स को पसंद नहीं आया. Ronnie Screwvala ने अपने ट्विटर हैंडल पर तरण आदर्श के ट्वीट को कोट करते हुए जवाब दिया कि Pathaan कभी भी Aamir Khan की Dangal का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

उन्होंने लिखा-वह हमेशा दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी रहेगी। रॉनी स्क्रूवाला के इस ट्वीट पर तुरंत बहस शुरू हो गई. शाहरुख़ फैन्स सवाल करने लगे कि आख़िर वो ऐसा क्यूँ कह रहे हैं. कुछ समय बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि पठान आज (बुधवार को) हिंदी में KGF 2 के लाइफटाइम बिजनस को क्रॉस कर जाएगी। इस तरह यह पहली सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी और ‘केजीएफ 2’ दूसरे नंबर पर होगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या ‘पठान’ आने वाले दिनों में हिंदी में ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ पाएगी?

तरण आदर्श के इसी ट्वीट को कोट करते हुए रॉनी स्क्रूवाला ने लिखा, ‘सिर्फ फैक्ट बता रहा हूं और क्लियर कर रहा हूं कि ‘दंगल’ दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और हमेशा रहेगी। सिर्फ चीन में ही इसने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसलिए बेहतर होगा कि हम रिकॉर्ड एकदम सही और सीधे रखें।’ Pathan Collection Day 15

यूजर्स ने सवाल उठाए कि आखिर रॉनी स्क्रूवाला ने शाहरुख की ‘पठान’ के लिए ऐसा ट्वीट क्यों किया था? इस पर कयासों का दौर शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है कि राकेश शर्मा की बायोपिक जो शाहरुख ने ठुकराई, वो आमिर के पास चली गई। इसलिए ऐसा लिखा हो। लेकिन इनके बीच आखिर ऐसा हुआ क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला को जलन हो रही है और इसलिए उन्होंने ऐसा लिखा है।

‘पठान’ ने रिलीज के 15 दिनों के अंदर दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं हिंदी भाषा में अब यह 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। इसने हिंदी भाषा में 15 दिनों में 433 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड 2 हजार 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम नजर आए। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *