Pathaan vs Tu Jhoothi Main Makkar

Pathaan vs Tu Jhoothi Main Makkar : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज हुए छह हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इन छह हफ्तों में ‘पठान’ ने हिंदी सिनेमा के वो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनको तोड़ना मौजूदा समय में लगभग नामुमकिन लग रहा था। लेकिन किंग खान की इस फिल्म ने ये चमत्कार कर के दिखाया। ‘पठान’ लगातार रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स तो रही है, लेकिन इस बीच अब एक बड़ी फिल्म ‘तू झठी मैं मक्कार’ रिलीज होने वाली है। देखते हैं रणबीर की इस फिल्म का ‘पठान’ पर क्या असर पड़ रहा है।

आपको बता दें कि ‘पठान’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आई है। लेकिन रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म की रिलीजिंग डेट करीब आते ही, ‘पठान’ का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है। गौरतलब हैं कि ‘पठान’ ने अपने पहले ही हफ्ते में देशभर में 364.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे हफ्ते में ‘पठान’ ने 94.85 करोड़ की कमाई की।

तीसरे हफ्ते में कमाई ताबड़तोड़ रही लेकिन ये आंकड़ा दूसरे हफ्ते से कम दिखाई दिया। तीसरे हफ्ते में ‘पठान’ ने 46.95 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि चौथे हफ्ते में 14.26 करोड़, पांचवे हफ्ते 8.73 करोड़ और छठे हफ्ते में 5.82 करोड़ की कमाई की है। ये कलेक्शन देशभर के सिनेमाघरों का है। कुल मिलकर ‘पठान’ ने अब तक देशभर में 535.57 कर ली है। हिंदी सिनेमा की बात करें तो पठान ने अपने 41वें दिन 0.85 करोड़ का कलेक्शन किया है।

41वें दिन का कलेक्शन देखने के बाद माना जा रहा है कि रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ‘तू झठी मैं मक्कार’ रिलीज होने के बाद ‘पठान’ की रफ्तार और भी कम हो सकती है। ‘पठान’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म में वर्ल्डवाइड अब तक 1038 करोड़ की कमाई कर ली है। सिर्फ हिंदी सिनेमा के कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने अब तक 517.15 करोड़ का कलेक्शन कर सभी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। (Pathaan vs Tu Jhoothi Main Makkar)

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *