PATHAAN KA RECORD TIGER: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है, ‘पठान’ ने तो भारत में बॉलीवुड की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या कोई फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.? तो चलिए जानते हैं आने वाले समय में वो कौन सी फिल्म है जो ‘पठान’ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकती है.? जानकारी के अनुसार ये फिल्म भी साल 2023 में ही रिलीज होने वाली है।
बता दें कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में अपने कैमियो से धमाल मचे वाले टाइगर यानी सलमान खान ही सिर्फ एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किंग खान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। माना जा रहा है कि सलमान खान की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने वाली हैं। इनमें पहला नाम तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ का है और दूसरा नाम ‘टाइगर 3’ का है।
हम आपको ऐसे पांच प्वाइंट बताने जा रहे हैं जिससे आप भी इस बात से राज़ी होंगे कि सलमान खान फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे सलमान खान तोड़ेंगे ‘पठान’ का रिकॉर्ड.? पहली और मुख्य वजह हैं खुद सलमान खान और उनका एक्शन। भारत में सलमान खान की फैन फॉलोइंग बहुत जायदा है और जबसे दर्शकों ने ‘टाइगर’ सीरीज में उनका एक्शन देखा है वह उनके दीवाने हो गए हैं।फैंस अब हर फिल्म में उनका एक्शन ही देखना पसंद करते हैं।
दूसरी वजह है ‘टाइगर’ फ्रेंचाइस.! सलमान खान ने जबसे ‘टाइगर’ की फ्रेंचाइस करना शुरू की है तबसे उनकी फैन फॉलोइंग काफी हद तक बढ़ गई है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ से सलमान खान ने दर्शकों का काफी दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा कलेक्शन भी किया था। जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट ‘टाइगर जिंदा है’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब बेसब्री से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।
तीसरी वजह बताई जा रही है ‘पठान’ और ‘टाइगर’ की जोड़ी.. जिस तरह से ‘पठान’ में टाइगर ने एंट्री मारकर सबको हैरान कर दिया था। ठीक वैसे ही ‘पठान’ भी ‘टाइगर 3’ में एंट्री मार सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि जब फिर एक बार सलमान और शाहरुख साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे तो दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। सूत्रों की मानें तो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी शाहरुख का कैमियो हो सकता है। हाल ही में उनको फिल्म के शूटिंग सेट पर देखा गया था।
SPY यूनिवर्स भी इन पांच वजहों में से एक वजह बन सकता है ‘टाइगर’ के सफल होने की। हॉलीवुड की तरह YRF भी बॉलीवुड में एक यूनिवर्स तैयार करने की कोशिशों में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि YRF के बैनर तले बनी सभी फिल्मों में से अहम किरदारों को एक ही फिल्मों में लिया जाना है, जिसमें पठान, टाइगर और कबीर जैसे कलाकार मौजूद होंगे। अगर ऐसा होता है तो शायद ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफलता हो।
पांचवा और आखिर कारण है ईद और दिवाली पर सलमान खान की एंट्री। सलमान खान पिछले कुछ समय से सिर्फ त्योहारों पर ही अपनी फिल्में रिलीज करते हैं और सलमान की ये दो फिल्में भी त्योहारों पर रिलीज की जानी है। जहां ईद पर फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी तो वहीं दिवाली पर फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होनी है। PATHAAN KA RECORD TIGER
सलमान खान का मानना है कि त्योहारों पर उनकी फिल्मों को एक अच्छी शुरुआत मिल जाती है, जिसके कारण लोगों में फिल्म का क्रेज बना रहता है। और देखा जाए तो ये भी एक बड़ा कारण दिखाई दे रहा है फिल्मों की कमाई है। ऐसे में जब सलमान खान सिनेमाघरों में नजर आएंगे तो शायद उनकी ये फिल्में एक अच्छा कलेक्शन कर शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का रिकार्ड तोड़ दें।