PATHAAN JHOOME JO PATHAAN

फिल्म ‘पठान’ (PATHAAN JHOOME JO PATHAAN) की सफलता के बारे में आज हर किसी को पता है। शायद कोई ऐसा शब्द नहीं है जो इस फिल्म की सफलता को पूरी तरह डिस्क्राइब कर सके। दर्शकों ने जितना प्यार इस फिल्म को दिया है, उससे कई गुना ज्यादा प्यार इस फिल्म के गानों को मिला है। इसमें से एक गाना ‘झूमे जो पठान’ भी है। गाने में भले ही पठान के झूमने का जिक्र किया हो लेकिन असल बात तो ये है इस गाने पर सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया झूम रही है।

सोशल मीडिया पर इस गाने का इतना क्रेज है कि हर कोई इस पर वीडियो बना रहा है। सिर्फ शाहरुख के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स भी इस गाने पर विडियोज बना रहे हैं। बता दें कि अब इस गाने की मेकिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसको खुद YRF ने शेयर किया है। वीडियो में आप शाहरुख और दीपिका को डांस का रिहर्सल करते देख सकते हैं।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह इस गाने को शूट किया गया है और एक्टर्स को इसका रिहर्सल करने में कितनी मुश्किलें पेश आ रही थीं। इसके साथ ही आपको सेट के आस पास सैकड़ों लोगों की भीड़ भी नजर आ रही होगी, जो सिर्फ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को देखने आए हुए हैं। खास बात तो ये रही कि अभिनेता ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया।

शूटिंग के बाद शाहरुख अपने फैंस से मिले भी और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख और दीपिका ने शूटिंग खत्म होने के बाद इस ही गाने पर अपने फैंस के साथ डांस भी किया। जिसको देख लोग दोनों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। PATHAAN JHOOME JO PATHAAN गाने का मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ‘पठान’ अब तक 976 करोड़ की कमाई कर चुकी है और जल्दी ही वह 1 हजार करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *