23वें दिन पठान की कमाई Pathaan Day 23
पिछले चार सालों से बड़े परदे से दूर रहने के बाद भी शाहरुख खान (Pathaan Day 23) की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या कम हो चुकी है, जिसके कारण उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। बता दें कि जीरो से पहले भी शाहरुख की कुछ फिल्में बुरी तरह पिट गई थीं। लेकिन जब चार सालों बाद शाहरुख ने वापसी की तो सबके होश उड़ गए।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने पठान के जरिया फिल्म दुनिया में फिर से कदम रखा और सभी बड़े सितारों के होश उड़ दिए। पठान इन दिनों लगातार रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है, जिसका पूरा क्रेडिट शाहरुख खान को दिया जा रहा है। बता दें कि आज पठान को रिलीज हुए पूरे 23 दिन हो चुके हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म आज भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
500 करोड़ डोमेस्टिक में कमाए
खबरों के अनुसार पठान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा रुतबा हासिल कर लिया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि पठान जल्दी ही पूरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगी। भारत में फिल्म अब तक 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। पठान (Pathaan Day 23) ने 23वें दिन देश में 3 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए. आज तक की बात करें तो पठान ने अभी तक कुल 505.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
पठान बॉलीवुड की पहली फिल्म है जो 500 करोड़ के क्लब में पहुंची है। अब पठान की टक्कर साउथ की फिल्म बाहुबली 2 से है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन बाहुबली 2 के नाम है। लेकिन उम्मीद है कि पठान जल्दी ही ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ है।