Chuglibaz Desk: 25 जनवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म पठान (Pathaan Box Office Collection Day 35) के बाद कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और सिनेमाघरों से हट गई हैं लेकिन पठान का क्रेज़ अभी भी बना हुआ है. एक महीने बाद भी फिल्म को ठीक ठाक दर्शक मिल जा रहे हैं. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म सेल्फी (Selfiee Box Office) बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. उसके पहले रिलीज़ हुई शहज़ादा(Shehzada Box Office) का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा.

courtesy: chuglibaz.com
सेल्फी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म थी जबकि शहज़ादा कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की. दोनों फ़िल्मों से बड़ी उम्मीदें की जा रही थीं लेकिन ये फ़िल्में पहला सन्डे भी ठीक से नहीं कर पायीं. दूसरी ओर शाहरुख़, दीपिका और जॉन अब्राहम की पठान कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. पठान बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में शुमार हो गई है. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 34 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पठान की 35वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जिसे देखकर फैंस हैरान होने वाले हैं. भारत में ₹ 526.48 करोड़ की कमाई की है. वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार 35वें दिन की कमाई 0.77-0.80 करोड़ के बीच में है, जिसके बाद फिल्म की हिंदी भाषा में 509.15 करोड़ की हो गई है. जबकि भारत में कुल कमाई 527.25 करोड़ हो गई है. वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1023 करोड़ की कमाई की है.
#ShahRukhKhan #Pathaan 5th Tuesday Collection @rohan_m01 @yrf
Week1:364.15 cr
Week2:94.85 cr
Week3:46.95 cr
Week4:14.26 crWeek5:
Fri:1.02 cr
Sat:1.98 cr
Sun:2.5 cr
Mon:0.82 cr
Tue:0.77 cr
Domestic 509.15 cr Nett Hindi527.35 cr Nett
Overseas 385 cr
WW Gross 1023 cr https://t.co/UX8GSrDBwy pic.twitter.com/dHN424qQtp
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 28, 2023
पठान (Pathaan Box Office Collection Day 35) के रिलीज़ होने से पहले कई तरह की बातें मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही थीं. ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर विवाद चल रहा था और ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म का ज़बरदस्त बायकाट होगा. परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ. शाहरुख़ की दीवानगी फैन्स के सर चढ़ कर बोली. एडवांस बुकिंग जिस लेवल पर हुई किसी ने उम्मीद नहीं की थी. 35 दिन के बाद फिल्म कमज़ोर तो पड़ने लगी है लेकिन इसके बाद भी इसे कुछ दर्शक मिल रहे हैं.