टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में काम कर चुकी अदाकारा नीलू कोहली के घर में मातम पसरा हुआ है (Neelu Kohli Sad News)। खबर मिली है कि अचानक उनके पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन हो गया है। बताया जा रहा है की कल तक वह पूरी तरह से ठीक थे, लेकिन फिर अचानक से उनकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उनको अपने ही घर के बाथरूम में मृत पाया गया है और इस बात की पुष्टि खुद उनकी ही बेटी ने की है।
नीलू कोहली और हरमिंदर की बेटी साहिबा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि “हां, यह सच है। यह आज (24 मार्च) दोपहर हुआ। पापा का अचानक निधन हुआ। अंतिम संस्कार अब से दो दिन बाद होगा क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम इंतजार कर रहे हैं। मेरी मां की हालत ठीक नहीं है। घटना के वक्त वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं।” बताया जा रहा है कि निधन से कुछ देर पहले ही वह गुरुद्वारे से घर लौटे थे।
घर वापसी करते ही वह पहले बाथरूम गए और बाथरूम से वापस ही नहीं आए। सूत्रों के अनुसार उस समय घर में केवल एक घरेलू सहायिका मौजूद थी। जिसने उनको बाथरूम में नीचे गिरा देखा और सबको इसकी जानकारी दी। सहायिका के अनुसार जब हरमिंदर सिंह बाथरूम गए तब वह किचन में खाना बना रही थी। लेकिन जब काफी देर हो गई और हरमिंदर बाहर नहीं आए तब उसने उनको जाकर देखा, लेकिन वह बाथरूम के फर्श पर गिर हुए थे।
जब तक उनको अस्पताल ले जाया जाता तब तक उन्होंने अपना दम तोड़ दिया था। उनके निधन की खबर सुनकर नीलू कोहली पूरी तरह से टूट गई हैं। आपको बता दें कि नीलू कोहली को आप कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देख चुके हैं। वह कई बड़े एक्टर्स से साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘हाउसफुल 2’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा कई बड़े टीवी सीरियल्स में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। Neelu Kohli Sad News