भारतीय फिल्में धीरे धीरे दुनिया भर में नाम कमा रही हैं और भारतीय सिनेमा का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में पठान ने दुनिया भर में करोड़ों की कमाई कर भारतीय सिनेमा का नाम रोशन किया था और अब निर्देशक राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने भी भारतीय सिनेमा और कलाकारों को प्राउड फील करने का मौका दिया है। आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड (Natu Natu ko mila Oscar) जीत लिया है।
ये खबर सुनने के बाद पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम रहा है। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के सभी सितारे इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल अवॉर्ड जीता है। इस दौरान म्यूजिक कंपोजर कीरवानी के इस गाने ने 15 गानों को पिछड़ दिया और अव्वल नंबर हासिल कर सबको हैरान कर दिया।
आपको बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। ये पहली ऐसी फीचर फिल्म है, जिसके गाने ने ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इससे पहले ये कारनामा कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर पाई है। इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर म्यूजिक कंपोजर कीरवानी खुद पहुंचे और उनकी भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। स्टेज पर पहुंच कर उन्होंने कहा कि “मैं कारपेंटरों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर्स है।”
अपनी खुशी इजहार करने के लिए कीरवानी के पास कोई अल्फाज नहीं थे तो उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में गाना गाते हुए कहा कि “मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी, और यही हाल राजामौली और मेरे परिवार के दिमाग में भी था… आरआरआर को जीतना ही होगा, ये हर भारतीय के लिए गौरव की बात होगी। इसे हमें दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर बैठाना ही होगा।” ‘आरआरआर’ की इस सफलता से हर कोई खुश नजर आ रहा है और पूरी टीम को खूब बधाईयां भी मिल रही हैं। (Natu Natu ko mila Oscar)