Mrs Chatterjee vs Norway collection

Mrs Chatterjee vs Norway collection

इस शुक्रवार कपिल शर्मा की फ़िल्म ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नोर्वे’ रीलिज़ हुई है। दोनों ही फ़िल्मों को वो ओपनिंग तो नहीं मिली जो पिछले समय आयी फ़िल्मों को मिली।(Mrs Chatterjee vs Norway collection) जहाँ कपिल की फ़िल्म को कमजोर शुरुआत मिली वहीं रानी की फ़िल्म कहीं न कहीं उससे बेहतर रही। रानी मुखर्जी की फ़िल्म के रिव्यू काफ़ी दमदार हैं।

कपिल की फ़िल्म को भी तारीफ़ मिल रही है फिर भी रानी के सामने उनकी फ़िल्म थोड़ी कमजोर साबित हुई है। ये बात बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन से भी साबित हो रही है।एक ओर जहां कपिल की फ़िल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 0.25 से 0.75 करोड़ के बीच रहे।वहीं रानी मुखर्जी की फ़िल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नोर्वे’ ने उसे पहले दिन ही पीछे छोड़ दिया है।

रानी मुखर्जी की फ़िल्म ने पहले दिन 1.10 से 1.25 के बीच बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया है।ये कपिल शर्मा की फ़िल्म से तीन गुना है। रानी की ये फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है।सोशल मीडिया पर दोनों ही फ़िल्म के लिए सितारे बातें कर रहे हैं। शाहरुख़ खान जिनकी फ़िल्म पठान तक़रीबन 51 दिनों से बॉक्स ऑफ़िस में धमाल मचाया हुआ है। ने भी रानी और उनकी फ़िल्म की तारीफ़ की है।

Mrs Chatterjee vs Norway box office collection

फ़िलहाल बॉक्स ऑफ़िस पर शाहरुख़ की फ़िल्म के अलावा रणबीर श्रद्धा की फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी जारी है। वहीं इस हफ़्ते रीलिज़ फ़िल्मों के वीक एंड में आगे बढ़ने की उम्मीद ज़रूर जतायी जा रही है। आने वाले हफ़्ते में अजय देवगन की फ़िल्म ‘भोला’ का इंतज़ार भी फ़ैन्स को है।हम इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में भी आप तक। जानकारी ज़रूर लाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *