Madhuri Ki Personal Life

Madhuri Ki Personal Life : बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय की आवश्कता नहीं है। वह जहां से गुजर जाएं वहां हजारों की तादाद में लोग उनके देखने के लिए रुक जाते हैं। माधुरी ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी थी तब उन्होंने दर्शकों को अपनी खूबसूरती का कायल बना दिया था। लोग आज भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। आपको बता दें कि माधुरी ने साल 1999 में लाखों लोगों का दिल तोड़ दिया था।

साल 1999, ये वही समय था जब माधुरी दीक्षित अपने करियर के पीक पर थीं, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर अपने सभी चाहने वालों का दिल तोड़ दिया था। श्रीराम माधव नेने से शादी से इतने सालों बाद अब माधुरी दीक्षित ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बताया है। डॉ श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की।

उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि “यह बहुत कठिन है क्योंकि जिस प्रकार आपके काम में समय का कोई बंधन नहीं होता है। चाहे फिर दिन हो या रात हो, आप लोगों के कॉल शेड्यूल होते हैं। कई बार हर दूसरे दिन आपके कॉल होते हैं। कई बार आप उपलब्ध ही नहीं होते। यह बहुत कठिन है।” Madhuri Ki Personal Life

वह आगे कहती हैं कि “जब आप नहीं होते, तब हमें ही बच्चों को पालना पड़ता है। उन्हें स्कूल ले जाना पड़ता है। वापस लाना पड़ता है। इस प्रकार की चीजें करनी पड़ती है। कई बार समय ठीक नहीं होता। जीवन में कुछ बहुत महत्वपूर्ण घटित हो रहा होता है लेकिन आप वहां पर नहीं होते क्योंकि आप अस्पताल में हो किसी का इलाज कर रहे हो। कई बार मैं बीमार हूं कि लेकिन आप मेरा ध्यान नहीं रख पाते। इस प्रकार की चीजें हैं।”

माधुरी दीक्षित ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि “मुझे लगता है यह बहुत अच्छी बात भी है। मुझे आपके काम पर बहुत गर्व है। जब मैं आपको देखती हूं कि आप अपने मरीजों को लेकर काफी चिंतन करते हैं। आप उनके लिए लड़ रहे होते हैं। मैं जानती हूं कि आप काम दिल से करते हैं। आप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।” इसके साथ ही माधुरी ने श्रीराम नेने को एक अच्छा हसबैंड और एक अच्छा फादर भी बताया।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *