Madhuri Dixit Love Story

Madhuri Dixit Love Story बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियों की बातें सालों साल होती है। ये भी कहा जाता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट का ताल्लुक़ भी लम्बे समय से रहा है। कई क्रिकेट के महारथी अपना दिल फ़िल्मी बालाओं पर हार बैठे हैं।(Madhuri Dixit Love Story) तो वहीं कई क्रिकेटरों के प्यार में दुनिया को दीवाना बनाने वाली हसीनाएँ क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं। इनमें माधुरी का नाम भी शामिल है।

Madhuri Dixit Love Story

शर्मिला टैगोर- मंसूर अली खान पटौदी, संगीता बिजलानी- अजहरुद्दीन, अनुष्का शर्मा- विराट कोहली जैसी कई जोड़ियाँ सामने हैं। वहीं कई ऐसी जोड़ियाँ भी रहीं जिनका प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन मुक्कमल नहीं हो पाया। ऐसी ही एक कहानी हम आप तक लाए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय में जिसकी मुस्कान पर सब फ़िदा थे वो एक क्रिकेटर की दीवानी हो रही थी। जी हाँ, बात धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी की।

माधुरी दीक्षित अपने समय में एक ऐसी कलाकार थीं जिन्हें सभी अपने साथ फ़िल्मी परदे पर देखना चाहते थे। असल ज़िंदगी में भी उनके चाहने वाले कम नहीं थे। लेकिन माधुरी का दिल धड़कता था अजय जडेजा के लिए। 1990 में दोनों को पावर कपल का नाम भी दिया गया था।दोनों की मुलाक़ात एक प्रिंट शू’ट के दौरान हुई थी।

आकर्षण इतना बढ़ा कि दोनों की शू’ट की तस्वीरों के साथ ही उनकी नज़दीकियों के क़िस्से भी लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगे।कहा तो ये भी जाता है कि दोनों एक- दूसरे के साथ मज़बूत बंधन में भी बंधना चाहते थे लेकिन परिवार इसके लिए राज़ी नहीं था। मिडिल क्लास से ताल्लुक़ रखने वाली माधुरी और राजसी ठाट वाले अजय के परिवार के बीच कोई बात नहीं बनी। बाद में माधुरी का परिवार भी इस रिश्ते को लेकर सपोर्टिव नहीं रहा और बात ख़त्म हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *