Karisma ki shadi Akshay करिश्मा कपूर एक समय में बॉलीवुड
की नम्बर वन हीरोईन कही जाती थीं। करिश्मा और गोविन्दा की जोड़ी तो फ़िल्मी परदे पर धू’म म’चाती ही थी। बल्कि उस समय के सभी हीरोज़ के साथ करिश्मा की जोड़ी जमती थी।करिश्मा का काम जितना अच्छा था उतना ही उनका नाम किसी न किसी हीरो के साथ च’र्चा में रहा करता था। कहा जाता है कि करिश्मा अजय देवगन को चाहती थीं लेकिन उनकी जो’ड़ी कामयाब नहीं रही।
करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते का अंजा’म तो सभी जानते हैं। बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की और कुछ ही सालों में उनका हाल ख़’राब हो गया। वो अपने पति से अ’लग हो गयीं उनके साथ उनके दोनों बच्चे भी हैं। कहते हैं कि करिश्मा की लाइफ़ उनकी माँ के इ’शारे पर ही चलती थी। उनकी माँ बबिता ने उन्हें किसी भी ल’ड़के से मिलने, पार्टी में जाने तक पर रो’क लगा रखी थी।
हमेशा काम में लगी रहने के बाद
भी किसी तरह करिश्मा अपने लिए प्यार का पल ढूँ’ढ ही लाती थी। वैसे आपको ये जा’नकर है’रानी होगी कि करिश्मा को जहाँ प्यार में धो’खा मिला है। करिश्मा के कार’ण एक एक्टर की ज़िंदगी ब’र्बाद ही गयी। ये एक्टर हैं अक्षय खन्ना। विनोद खन्ना के बेटे के साथ रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा की शादी की बात चली थी लेकिन बबिता ने इस पर भी अड़ं’गा लगा दिया। Karisma ki shadi Akshay
बबिता का कहना था कि अक्षय का करियर करिश्मा के मुक़ाबले कुछ भी नहीं है। उन्होंने तो इस रिश्ते को ठु’करा दिया लेकिन अक्षय खन्ना ने ये सोच लिया कि वो किसी और से शादी ही नहीं करेंगे। अक्षय आज भी कुंवारे हैं और उनका शादी करने का कोई विचार भी नहीं है। वहीं करिश्मा तला’क़ के बाद मुंबई में अपना घर लेकर रहती हैं और अपने बच्चों को अपने द’म पर पाल रही हैं।