Karishma Kareena Kapoor education

करिश्मा और करीना को देखना पड़ा बुरा समय (Karishma Kareena Kapoor education)

कहा जाता है कि बुरा वक़्त सभी पर आता है।(Karishma Kareena Kapoor education) कई फ़िल्मी सितारों को भी ऐसे दौर से गुज़रना पड़ा है। लेकिन आपको ये जा’नकर आश्चर्य होगा। लेकिन कपूर ख़ानदान के चि’राग़ रणधीर कपूर भी इस तरह की ग़रीबी से गु’ज़र चुके हैं। रणधीर कपूर, जिनके पिता और भाई फ़िल्मी दुनिया में बेहद कामयाब रहे, को ऐसा समय झे’लना पड़ा।

भाई पिता थे फ़िल्मों में सफल

कुल 27 फ़िल्मों में काम कर चुके, रणधीर कपूर को अपने पिता और भाइयों की तरह कामयाबी नहीं मिली। रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की। उनकी दो बेटियाँ करिश्मा और करीना(Karishma Kareena Kapoor education) हुईं। बबिता ने कपूर ख़ानदान की प्रथा के अनुसार शादी के बाद फ़िल्मों में काम करना छो’ड़ दिया था।

Karishma Kareena Kapoor education

करिश्मा करीना की फ़ीस के लिए भी नहीं थे पैसे

रणधीर कपूर ने बताया कि उनका करियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा था। ऐसे में उन्हें तं’गी का सामना करना पड़ा। एक वक़्त तो ऐसा आ गया था। जब उनके पास अपनी पत्नी की फ़रमाइश पूरी करने के लिए पैसे नहीं थे। यहाँ तक की बेटियों करिश्मा और करीना की स्कूल फ़ीस और ट्यूशन फ़ीस (Karishma Kareena Kapoor education) देने तक का पैसा भी उनके पास नहीं था।

Karishma Kareena Kapoor education

इस बारे में ख़ुद रणधीर कपूर ने अपने एक इंटर्व्यू में बताया था। उन्होंने ये भी कहा था। आजकल के ऐक्टर्ज़ के लिए पैसे कमाना आसान हो गया है, लेकिन उनके दौर में ऐसा बिलकुल भी नहीं था। रणधीर कपूर से उनकी पत्नी बबिता अलग हो गयी थीं। हालाँकि दोनों ने कभी त’लाक़ नहीं लिया।

करिश्मा ने तो’ड़ा कपूर ख़ानदान का नियम

बाद में जब रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा ने फ़िल्मी दुनिया की ओर अपना कदम बढ़ाया। तो उन्हें परिवार की नाराज़गी झेलनी पड़ी। बावजूद इसके उन्होंने अपना करियर बनाया। वो फ़िल्मी दुनिया में आने वाली कपूर ख़ानदान की पहली लड़की हैं। उनके बाद छोटी बहन करीना ने भी फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया। करीना ने भी बताया था कि वो पढ़ने के लिए लोकल ट्रेन से जाती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *