Amitabh gave trivia of Shahenshah jacket

Amitabh gave trivia of Shahenshah jacket

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया है। फिल्मी दुनिया में वह सालों से एक्टिव हैं और आज भी वह फिल्मों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई लाजवाब फिल्मों में काम किया है।(Amitabh gave trivia of Shahenshah jacket)।लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनको दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और आज भी दर्शक इन फिल्मों को पसंद करते हैं। इनमें से एक फिल्म है ‘शहंशाह’।अमिताभ की शहंशाह की जैकेट ने लोगों का ध्यान खींचा था।

‘शहंशाह’ का नाम सुनते ही आपके जहन में अमिताभ बच्चन की स्टील की बांह वाली जैकेट आई होगी। वो जैकेट जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था और आज उस जैकेट जैसी हजारों डुप्लीकेट जैकेट बनाई जा चुकी हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर वो जैकेट कहा है? जिसको अमिताभ ने फिल्म ‘शहंशाह’ में पहना था। हाल ही में अमिताभ ने खुद इस बारे में बताया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कह रहा है और उनको बता रहा है कि जो गिफ्ट अमिताभ ने उनके लिए भेजा था वो उनको मिल गया है। इस शख्स का नाम अल शेख है और वह तुर्की का रहना वाला है। वह अमिताभ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखता है कि “अमिताभ बच्चन लीजेंड्री और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सर्वकालिक सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक है, आप ना केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के गौरव हैं। आपने जो तोहफा भेजा है, उसके लिए शुक्रिया।”

इसके बाद इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बिग बी उसको अपना दोस्त बताते हैं। वह लिखते हैं कि “मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपको स्टील की बांह वाली जैकेट मिल गई है, जिसे मैंने शहंशाह में पहना था। किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैंने इसे फिर से कैसे प्राप्त किया।” वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अब ‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *