हेमा मालिनी 70 के दशक की बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने फैंस के साथ साथ कई बड़े अभिनेताओं का भी दिल जीता है। कई सेलेब्स उनके प्यार में पागल थे। लेकिन उस दौर में हेमा मालिनी(Hema Malini Ki Shadi kaise tooti thi )की पसंद तो सबसे हटकर थी। वह जिस अभिनेता को चाहती थी वह भी उनको बहुत चाहते थे और दोनों शादी भी करने वाले थे। लेकिन अभिनेता कि पिछड़ी मानसिकता के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई और फिर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी करली थी।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार और हेमा मालिनी के रिश्ते की। जब दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आई तब संजीव कुमार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हुआ करते थे और हेमा मालिनी का दौर शुरू ही हुआ था। इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और शादी करने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन फिर आखिर दोनों ने शादी क्यों नहीं की.? चलिए बताते हैं।
बता दें कि संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी का प्रपोजल दिया था और वह उसके लिए राजी भी थीं। लेकिन जब संजीव की मां हेमा के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गई तो हेमा की मां ने एक ऐसी शर्त रख दी जिसको न तो संजीव कुमार ने एक्सेप्ट किया और न ही उनकी मां ने। हेमा की मां ने शादी के लिए हां तो कर दी लेकिन उन्होंने अपनी शर्त रखते हुए कहा कि शादी के बाद भी हेमा अपने करियर को यूं ही जारी रखेगी।
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी बताती हैं कि ये शर्त उनको मंजूर नहीं थी। वह चाहते थे कि हेमा केवल एक ऐसी महिला बनकर रह जाएं जो ताउम्र उनकी मां की सेवा करे और घर में ही रहे। लेकिन हेमा अपने करियर की काफी ऊंचाई तक ले जाना चाहती थीं। हेमा बताती हैं कि वह जब भी संजीव की मां से मिला करती थीं तो उनका सिर हमेशा ढाका हुआ करता था और वह सबसे पहले उनके पैर छूती थीं।
कहा जाता है कि संजीव कुमार इस रिश्ते के टूटने से इतने ज्यादा दुखी हो गए थे कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किसी भी लड़की से शादी न करने का फैसला ले लिया था। वह शराब को अपना साथी बना बैठे थे। शराब के आगे उनको कुछ दिखाई ही देता था। वहीं, दूसरी ओर हेमा ने अपने करियर को भी आगे बढ़ाया और धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को भी और उन्होंने उनसे शादी भी कर ली। (Hema Malini Ki Shadi kaise tooti thi )