बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने रिलेशनशि’प को लेकर सु’र्खियों में छाई हुई हैं। राइजिंग स्टा’र फेम रोहनप्रीत सिंह के साथ वह जल्द ही शादी करने वाली हैं। नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और जल्द ही शादी करने का ऐला’न किया था। इन तस्वीरों के बाद से ही हर जगह नेहा कक्कड़ की शादी च’र्चा होने लगी और फैंस भी इन दोनों की शादी को लेकर सवाल ख’ड़े करने लगे। इतना ही नहीं बल्कि लोग इनकी रिलेशन’शिप के बारे में बातें जानने के लिए एक्सा’इटेड भी नजर आ रहे हैं।
नेहा कक्कड़ के शादी के अनाउंस’मेंट करने के बाद से ही सभी लोग शादी की तैयारियों में जु’ट गए हैं। इन तैयारियों के बीच कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है की नेहा कक्कड़ अपने परिवार के साथ मुंबई से दिल्ली जा रही हैं। इससे पहले भी नेहा ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ को प्रपो’ज करते नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत फेस पर क्यू’ट सी स्माइल लिए और हाथ में हा’र्ट शेप कार्ड पक’ड़े हैं, जिसपर मुझसे शादी करोगी लिखा है
इन दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर ध’माल मचा रही है। तस्वीरों में नेहा ने पिंक और ब्लैक कलर का सूट पहना था। नेहा इस ट्रैडि’शनल लुक में कहर ढा रहीं थी। बीते दिनों नेहा ने अपनी रोका सेरेमनी की वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वह होने वाले दूल्हे रोहनप्रीत के साथ ठु’मके लगाती नजर आ रहीं थी। खबरों की मानें तो 23-24 अक्टूबर को नेहा रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में सात फेरे लेने वाली हैं। हाल ही में नेहा का नया गाना ‘नेहू दा व्याह’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।