Esha Deol Slaps Actress

फिल्म इंडस्ट्री में दो कलाकारों का कंपटीशन इतना ज्यादा है कि हर कलाकार खुद को सामने वाले कलाकार से बड़ा बनाना चाहता है। इस ख्वाहिश के कारण कई बार कलाकार आपस में लड़ाई भी कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के शूटिंग सेट पर। जब ईशा देओल और अमृता राव के बीच हो गया था भयंकर झगड़ा, और ईशा ने बीच सेट पर जड़ दिया था अमृता राव के थप्पड़ (Esha Deol Slaps Actress)।

ये बात साल 2005 की है, जब इंद्र कुमार की फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में ईशा देओल, अमृता राव, विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान साथ में नज़र आए हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियों के बीच बनती नहीं थी और बार बार दोनों की बहस शुरू हो जाती थी। लेकिन एक सीन के शूट के दौरान अमृता राव ने धर्मेंद्र की बेटी ईशा को गाली बकदी और ये बात ईशा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

ईशा ने जवाब में कुछ बोला नहीं बल्कि एक जोरदार तमाचा अमृता राव के मुंह पर जड़ दिया। वहां मौजूद सभी लोग ये देख कर हैरान हो गए। बता दें कि वहां विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान भी मौजूद थे। ईशा का गुस्सा देख इन दोनों के भी होश उड़ गए। ईशा का गुस्सा इतना ज्यादा था कि अमृता भी कुछ कर नहीं पाई और चुप चाप वहां से चली गई। हालांकि बाद में दोनों की ये लड़ाई खत्म हो गई। लेकिन ईशा को आज भी अपनी इस हरकत पर अफसोस नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब ईशा से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं उस वक्त काफी गुस्से में थी। अपने सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने अमृता को झापड़ मारा था, मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है, उन्होंने जैसा व्यवहार मेरे साथ किया था, उसके लिए वह ऐसा डिजर्व करती थीं।” (Esha Deol Slaps Actress) उन्होंने आगे बताया कि बाद में अमृता ने आकर खुद ईशा से माफी मांगी थी। और आज दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *