सबसे पहले तो ‘चुग़लीबाज़’ की ओर आप सभी को दीवाली की हार्दिक बधाई. आज पूरा देश दिवाली का पावन त्यौहार मना रहा है. बॉलीवुड भी धूमधाम से दिवाली मना रहा है. शिल्पा शेट्टी भी त्यौहार को धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी दिवाली की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने इसके साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती हैं,”साल का सबसे रंगीन और सुंदर समय आ गया है। दीवाली के पहले दिन हमारी परंपराओं के साथ मैं और विआन रंगोली बना रहे हैं। घर में देवी लक्ष्मी को बुलाने का यह एक अच्छा तरीका है।” शिल्पा ने बेटे विआन के साथ रंगोली बनाई. ये प्यारा वीडियो आप शिल्पा के इन्स्टा पर देख सकते हैं. बॉलीवुड में अपने डांस और अपनी अदाकारी के लिए फ़ेमस शिल्पा ने फैन्स को दिवाली और धनतेरस की बधाई देते हुए लिखा,”आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर हमेशा आपकी हर इच्छा पूरी करें.”
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल पर ख़ासी एक्टिव रहती हैं. वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी मस्ती भरे वीडियोस शेयर करती रहती हैं. मियाँ-बीवी दोनों की केमिस्ट्री मस्त नज़र आती है. उनके शोर्ट वीडियोस बड़े पॉपुलर होते हैं. आपको बताएं कि शिल्पा youtube पर एक फ़ूड चैनल भी चलाती हैं. इस चैनल के माध्यम से वो अपने फैन्स को फ़ूड रेसिपी बताती हैं. उनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन्स उनके वीडियोस और फ़ोटोज़ देखते हैं. वो पोलिटिकल बहस में नहीं पड़ती हैं और अपनी ज़िन्दगी में ख़ुश नज़र आती हैं. हमारी ओर से शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार को बधाई.