बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनमें मोहरा का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना की सुपरहिट जोड़ी बनी और इस फिल्म के हिट होने के बाद रवीना मोहरा गर्ल बनकर बॉलीवुड में छा गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहरा के लिए रवीना टंडन डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थी. Divya Bharti Mohra
मोहरा में अक्षय कुमार के अपोजिट लीड रोल मिलना रवीना के लिए महज एक संयोग था लेकिन इस संयोग के पीछे एक दर्दनाक कहानी थी. दरअसल रवीना को ये फिल्म तब मिली जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस की एक हादसे में मौत हो गई. शूटिंग शुरू हुए महज़ 5 ही दीं बीते थे तभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस की मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में रवीना को उनकी जगह कास्ट किया गया. आखिर हुआ क्या था चलिए आपको बताते हैं.
29 Years of ‘Mohra’ – Divya Bharti died 5 days into shooting – Raveena Tandon replaced her
by u/Unable-Airport-9121 in ClassicDesiCelebs
आपको बता दें कि जब मोहरा फिल्म की कास्टिंग हो रही थी तो फिल्म की हीरोइन के तौर पर डायरेक्टर राजीव राय के जहन में सबसे पहला नाम श्रीदेवी का आया था. उन्होंने श्रीदेवी को फिल्म का ऑफर दिया लेकिन श्रीदेवी उस वक्त चंद्रमुखी फिल्म करने में बिजी थीं तो उन्होंने मना कर दिया.
इसके बाद राजीव राय ने श्रीदेवी की बजाय उनकी हमशक्ल कही जाने वाली उस वक्त की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती को अप्रोच किया. दिव्या ने फिल्म के लिए हां कर दी और शूटिंग शुरू हो गई. शूटिंग शुरू होने के पांच दिन बाद 5 अप्रैल 1993 के दिन संदिग्ध हालातों में दिव्या भारती की अचानक मौत हो गई जिससे फिल्म की शूटिंग अस्त व्यस्त हो गई.
दिव्या भारती की मौत के बाद इस फिल्म की हीरोइन के लिए फिर से खोज हुई और तब ये फिल्म रवीना टंडन को ऑफर हुई और उन्होंने इसे करने के लिए हामी भर दी. इस फिल्म में रवीना ने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ ..गाने पर जबरदस्त डांस किया जिसे बेहद पसंद किया गया.
फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अलावा सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल भी थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म से रवीना के करियर को एक अच्छी रफ्तार मिली और उनका करियर एक शानदार मोड़ पर आ गया था. Divya Bharti Mohra