Dharmendra Hema love story

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Dharmendra Hema love story)

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी (Dharmendra Hema love story) में काफ़ी सारी ऐसी बातें हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं। धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से फ़िल्म सेट पर पहली नज़र में प्यार हो गया था। पर जब हेमा मालिनी को पता चला, कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं तो उन्हें इस बात का बु’रा लगा था।

कुछ समय के लिए हेमा ने धर्मेंद्र से शादी का प्लान छो’ड़ दिया था।पर बाद में उन्हें रियलाइज़ हुआ कि वो धर्मेंद्र के बिना नहीं रह सकतीं। जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी का मन बनाया। तो धर्मेंद्र अपनी पत्नी को तलाक़ देना चाहते थे। पर परिवार ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। साथ ही उनकी पत्नी ने भी ऐसा करने से म’ना किया।

धर्मेंद्र हेमा ने साथ बसाया अलग घर

बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ एक अलग घर में अपनी गृहस्थी बसा ली। वो दोनों घरों में अपना समय बिताते हैं। ऐसे में जब सिमी ग्रेवाल ने अपने इंटरव्यू में हेमा मालिनी से सवा’ल किया कि “क्या हेमा नहीं चाहतीं कि उनके पति धर्मेंद्र उनके साथ ज़्यादा समय बिताएँ?” इसके जवाब में हेमा मालिनी ने जो कहा वो जा’नकर आपको भी है’रानी होगी।Dharmendra Hema love story

हेमा मालिनी ने इस सवा’ल के जवाब में कहा कि वो ऐसा बिलकुल नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि “प्यार में आप सिर्फ़ देते हो। आप चीज़ों की डिमांड नहीं करते। अगर आप किसी इंसान से प्यार करते हो और आपको उस इंसान से बेशुमार प्यार मिलता है। तो आप उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों के लिए टॉ’र्चर कैसे कर सकते हैं।

धर्मेंद्र हेमा का प्यार आज भी है बरकरार

उन्होंने आगे कहा कि “मैंने उन्हें कभी परे’शान नहीं किया। कभी टॉ’र्चर नहीं किया। मैं चाहती हूँ कि ये प्यार हमेशा बना रहे। इसीलिए आज भी प्यार ज़िंदा है। हम आज भी एक-दूसरे को प्यार करते हैं। (Dharmendra Hema love story) हमारे बीच कुछ नहीं आ सकता। मैं उनकी परे’शानी को समझती हूँ और उसी हिसाब से उनके साथ रहने की कोशिश करती हूँ। इसके लिए वो मुझे और भी ज़्यादा प्यार करते हैं। आपको प्यार में इज़्ज़त करनी चाहिए।”

धर्मेंद्र की पहली पत्नी से हेमा का रिश्ता

वहीं एक अन्य इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ उनका कैसा रिश्ता है।उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र उनका और बच्चों का भी पूरा ख़्याल रखते हैं। साथ ही हेमा ने ये भी कहा था कि प्रकाश कौर उनके बारे में भी सोचती हैं। वो सोचती हैं कि उन्हें क्या-क्या झे’लना प’ड़ता होगा। कोई और उनकी जगह होती तो ऐसा न सोचती। हेमा का कहना है कि वो उनकी बहुत इज़्ज़त करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *